सोशल मीडिया पर हथियारो का प्रदर्शन करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर भेजा जेल
गोहाना, 3 मई : जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारो का प्रदर्शन करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अजय पुत्र जोरा सिहं वासी गाँव लाठ जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया की दिनांक 10 मार्च 2025 को थाना सदर गोहाना मे क्राईम युनिट सैक्टर-3 सोनीपत से शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमे क्राईम युनिट सैक्टर-3 सोनीपत के माध्यम से हथियार सहित फोटो खींचकर इंस्ट्राग्राम पर अपलोड किए जाने बारे जांच अमल में लाई गई थी l जांच उपरान्त इस घटना पर शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
अब थाना सदर गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त मुख्य सिपाही रविन्द्र ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त आरोपी अजय पुत्र जोरा सिहं वासी गाँव लाठ जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है |
घटना में संलिप्त आरोपी अजय पुत्र जोरा सिहं पर दर्ज अन्य आपराधिक
मुक़दमेः-
1. मुकदमा न0 243 दिनांक 22/04/2022 धारा 25 ARMS ACT थाना शहर गोहाना।
2. मुकदमा न0 130 दिनांक 13/04/2024 धारा 307 IPC & 25 ARMS ACT थाना सदर गोहाना