गोहाना टैक्स बार एसोसिएशन ने आईं टी आर फार्म अधिसूचित करने की मांग के लिए करी बैठक
गोहाना, 03 मई : गोहाना टैक्स बार एसोसिएशन की एक बैठक दिनांक 3 मई, 2025 को श्री दिनेश तनेजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक में यह उल्लेख किया गया कि वित्त वर्ष 2024–2025 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 है। हालांकि, 3 मई, 2025 तक सरकार द्वारा सभी आईं टी आर फॉर्म अधिसूचित नहीं किए गए हैं। जबकि पिछले वर्ष सभी फॉर्म अप्रैल माह में अधिसूचित कर दिए गए थे।
टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों ने चिंता व्यक्त की कि फॉर्मों की अधिसूचना में देरी के कारण समय पर रिटर्न दाखिल करना कठिन हो जाता है, जिससे करदाताओं को विलंब शुल्क का सामना करना पड़ता है। यह भी चर्चा की गई कि 31 जुलाई, 2025 के बाद रिटर्न फाइल करने में एक मिनट की देरी होती है तो 5000/- रूपए तक लेट फीस तक वसूल की जाती है !
एसोसिएशन ने सरकार से यह मांग की है कि सभी आईं टी आर फॉर्म जल्द से जल्द अधिसूचित किए जाएं, ताकि समय पर रिटर्न दाखिल किया जा सके और अनावश्यक पेनल्टी से बचा जा सके।
इस बैठक में अधिवक्ता नरेंद्र कुमार गुप्ता, सीए हिमांशु रंग, अधिवक्ता नितिन गोयल, अधिवक्ता सुनील मित्तल, सीए नवीन गर्ग, सीए करमबीर लठवाल, अधिवक्ता अंकित गखड़, अधिवक्ता आशीष बंसल, अधिवक्ता अनिल वर्मा, अधिवक्ता मंदीप सैनी उपस्थित रहे |