पुलिस ने पाँच हजार रूपये के ईनामी व हथियार के बल पर गाड़ी छीनने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया जाएगा पेश
गोहाना, 02 मई : जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम नें पाँच हजार रूपये के ईनामी व हथियार के बल पर गाड़ी छीनने की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी साहिल उर्फ गांधी पुत्र सतबीर निवासी जयसिंहपुरा, असन्ध हाल निवासी गांव शामलो खुर्द जिला जीन्द का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 21 सितम्बर 2024 को अजय पुत्र जगबीर निवासी गाँव भम्भेवा जिला सोनीपत नें थाना बरोदा में शिकायत दी कि दिनांक 21 सितंबर 2024 शाम को मै अपनी गाड़ी में बैठकर गोहाना से अपने गाँव भम्भेवा जा रहा था जैसे ही मैं गाँव नुरनखेड़ा के नजदीक जम्मु कटरा रोड़ के पास ब्रेकर पर पहुचा तो वहाँ खड़े दो लड़के मेरी गाड़ी के नजदीक आये व गाड़ी की खिड़की खोलकर मुझे हथियार दिखाकर नीचे उतरने को कहा जैसे ही मैं गाड़ी से नीचे उतरा तो मेरी गाड़ी को छिनकर जीन्द की तरफ भाग गए। जो गाड़ी में मेरा मोबाईल फोन व लैपटॉप रखा था जो गाड़ी के साथ चला गया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम नें आरोपियों की खोजबीन करते हए घटना में संलिप्त एक आरोपी अंकित उर्फ़ पहलवान पुत्र नौरंग निवासी दिपालपुर जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए क्राईम युनिट गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त सहायक उप निरिक्षक नरेन्द्र ने पांच हजार के ईनामी व घटना मे संलिप्त दुसरे आरोपी साहिल उर्फ गांधी पुत्र सतबीर निवासी जयसिंहपुरा, असन्ध हाल निवासी गांव शामलो खुर्द जिला जीन्द को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेश किया जाएगा।
आरोपी पर दर्ज अन्य आपराधिक मुकदमे निम्न हैः-
1. मुकदमा न0 256 दि0 08.11.2018 धारा 186/307/353/420/34 IPC & 25/54/59 ARMS ACT थाना सदर पानीपत।
2. मुकदमा न0 392 दि0 12.09.2018 धारा 384 IPC थाना कुरक्षेत्र ।



