06 व 07 मई को होगा फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन-डॉ0 पवन शर्मा
सोनीपत, 02 मई। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ0 पवन शर्मा ने बताया कि बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम 2024-25 के तहत कृषि यंत्रों की 70 प्रतिशत अनुदान राशि किसानों को जारी की जा चुकी है और बची हुई 30 प्रतिशत अनुदान राशि जारी करने के लिए उन कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा, जिनकी अनुदान राशि एक लाख से अधिक है। उन्होंने बताया कि बेलिंग मशीन, हे रेक व स्ट्रॅा रेक मशीन का भौतिक सत्यापन 06 मई तथा सुपर सीडर मशीन का भौतिक सत्यापन 07 मई को उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा
उप-निदेशक ने बताया कि राजीव गांधी विश्वविद्यालय राई के मेन गेट पर राई, मुरथल तथा सोनीपत ब्लॉक, खरखोदा ब्लॉक के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन का कार्य अनाज मण्डी में किया जाएगा।
इसी प्रकार नई सब्जी मंडी गोहाना में गोहाना, मुंडलाना और कथूरा ब्लॉक के कृषि यंत्रों तथा गन्नौर ब्लॉक के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन अनाज मण्डी में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया विभागीय मोबाईल एप के माध्यम से की जाएगी और सफल भौतिक सत्यापन होने के बाद कृषि यंत्रों की अनुदान राशि किसानों के खातों में डीवीटी के माध्यम से डाली जाएगी।


