फायर कर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त अपचारी बालक को लिया पुलिस अभिरक्षा मे,
अवैध हथियार किया बरामद , जुनाईल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर भेजा मधुबन बाल सुधार गृह
गोहाना, 01 मई : जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम नें फायर कर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त अपचारी बालक को उसके परिजनों की मौजुदगी में पुलिस अभिरक्षा मे लिया है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 16 अप्रैल 2025 को अरुण पुत्र सुरेश निवासी आदर्श नगर, गोहाना जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी कि दिनांक 15-4-25 की रात को समय तकरीबन 10.30 PM पर मै काम करके अपने घर पर आया था। और मुझे एक दम गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जो मैं अपने मकान के सामने गली में पहुंचा तो मैने देखा की एक मोटरसाईकिल पर कुछ लडके सवार थे। जिनमे से मैने एक लडके को पहचान लिया जिसका नाम चन्द्रमोहन निवासी देवीपुरा, गोहाना है। जो करीब एक साल पहने चन्द्रमोहन ने अपने साथियो के साथ मिलकर मेरे साथ झगडा किया था। जो इसी बात की रंजिश रखते हुए चन्द्रमोहन ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे मकान के सामने हवाई फायर किया है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
क्राईम यूनिट गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक अनित कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त चार आरोपियों रोहित उर्फ़ छतरी पुत्र राजकुमार, प्रिंस पुत्र राकेश व आदित्य पुत्र दलबीर, चंद्रमोहन उर्फ़ सुमित पुत्र शिवकुमार निवासी देवीपुरा, गोहाना जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त एक अपचारी बालक को उसके परिजनों की मौजुदगी में पुलिस अभिरक्षा मे लिया है। अपचारी बालक से एक पिस्तौल 315 बोर बरामद की गई है। अपचारी बालक को जुनाईल जस्टिस बोर्ड, सोनीपत के समक्ष पेश कर बोर्ड के आदेशानुसार मधुबन बाल सुधार ग्रह भेजा गया।



