गेंहुँ के 50 कट्टे चोरी करने की घटना मे संलिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा गेहुँ के 10 कट्टे किये बरामद, न्यायालय मे पेश कर भेजा जेल
गोहाना, 01 मई : जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम ने गेंहुँ के 50 कट्टे चोरी करने की घटना मे संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी पवन उर्फ बंटी पुत्र भूप सिंह निवासी गांव सैनीपुरा, गोहाना व विक्की पुत्र उमेद सिंह निवासी गांव महमुदपुर जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 28 अप्रैल 2025 को रोहताश पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव चिड़ाना ने थाना सदर गोहाना मे शिकायत दी कि मै मुण्डलाना गेंहु मंडी मे आढ़त का काम करता हूं। मुण्डलाना अनाज मण्डी मे गेंहुं रखने की जगह कम होने के कारण मैनै कमेटी से प्रमिशन लेकर अपने गांव के किसानो के गेंहु खरीदकर किसान फिलिंग स्टेशन चिड़ाना में करीब 2000 कटे गेंहु के रखे हुए थे जो रात के समय किसी नामपता नामालुम व्यक्ति दवारा मेरे गेंहु के 50 कट्टे चोरी कर लिये है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना सदर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरिक्षक राकेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त दो आरोपियों पवन उर्फ बंटी पुत्र भूप सिंह निवासी गांव सैनीपुरा, गोहाना व विक्की पुत्र उमेद सिंह निवासी गांव महमुदपुर जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी किये गये गेहुँ के 10 कट्टे बरामद किये गये। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।



