सरकारी स्कूल की कम्पयुटर लैब का ताला तोड़ कर बैट्री व अन्य सामान चोरी करने की घटना मे संलिप्त दो आरोपियों को प्रोडक्शन पर लेकर किया गिरफ्तार, न्यायालय मे पेश कर भेजा जेल
गोहाना, 1 मई : जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम ने सरकारी विद्यालय की कम्पयुटर लैब का ताला तोड़ कर बैट्री व अन्य सामान चोरी करने की घटना मे संलिप्त दो आरोपियों को प्रोडक्शन पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी रोहित पुत्र सुरजमल व पवन पुत्र दीपक दोनों निवासी लाखन माजरा जिला रोहतक के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 31 दिसंबर 2024 को सतीश चन्द्र प्राचार्य रा0क0व0मा0 विद्यालय शामङी ने थाना सदर गोहाना मे शिकायत दी कि दिनांक 31 दिसंबर 2024 को समय करीब सुबह के 08:30 पर मेरी स्कूल की स्वीपर कम चौकीदार रामकली का मेरे पास फोन आया कि स्कूल मे चोरी हो गई है फिर मैने स्कूल पहूँचकर देखा तो मेरे स्कूल के एक कमरे का ताला तोङकर उसमे से 8 बिजली की बैटरी, कम्पयूटर लैब का ताला तोङकर उसमे से 15 ड्राई बैटरी व एक प्रोजेक्टर चौरी हुआ मिला जो राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय शामङी के इन्चार्ज राजेश कुमार ने भी बतलाया कि मेरे स्कूल से भी कोई नाम पता ना मालुम चोर एक सिलेण्डर व एक बर्तनो की पेटी कमरे का ताला तोङकर चोरी कर ली। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना सदर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही सुमित ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त दो आरोपियों रोहित पुत्र सुरजमल व पवन पुत्र दीपक दोनों निवासी लाखन माजरा जिला रोहतक को प्रोडक्शन पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।



