डीएलएसए द्वारा अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आयोजित किए जाएंगे जागरूकता कैंप
सोनीपत, 30 अप्रैल। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) सोनीपत की सचिव प्रचेता सिंह ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं डीएलएसए, सोनीपत के संयुक्त तत्वावधान में 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
ये शिविर सोनीपत बस स्टैंड स्थित लेबर चौक और हिन्दू कॉलेज रेलवे स्टेशन के पास स्थित लेबर चौक पर लगाए जाएंगे। इन शिविरों का उद्देश्य मजदूरों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और साइबर फ्रॉड जैसे अपराधों के प्रति जागरूक करना है।
प्रचेता सिंह ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से मजदूरों और आम नागरिकों को सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), तथा पंचायती राज अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी दी जाएगी, ताकि वे अपने कानूनी अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग हो सकें।


