नीट यूजी-2025 परीक्षा को लेकर उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने की समीक्षा बैठक
— 4 मई को सोनीपत में 2437 अभ्यर्थी लेंगे परीक्षा में भाग
— मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए निर्देश
सोनीपत, 30 अप्रैल। नीट यूजी- 2025 परीक्षा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को लघु सचिवालय में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को परीक्षा के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों को परीक्षा की व्यवस्था को सुचारु रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा, पारदर्शिता और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाए।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि नीट यूजी-2025 परीक्षा का आयोजन 4 मई को किया जाएगा। सोनीपत जिले में परीक्षा के लिए कुल छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 2437 अभ्यर्थी भाग लेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा का संचालन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाए।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे कि सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा, बिजली, पेयजल आदि समय रहते पूरी कर ली जाएं।
इस अवसर पर नगराधीश डॉ. अनमोल, एसीपी राजपाल सिंह, डीईओ नवीन गुलिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
— एक मई को जारी होंगे एडमिट कार्ड
नीट यूजी-2025 परीक्षा देशभर में 4 मई को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी 1 मई से अपना प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।


