
गोहाना, 29 अप्रैल : आज गोहाना के परशुराम चौक पर आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव के दौरान वेलकम फाउंडेशन द्वारा 152वाँ रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 72 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पुण्य कमाया।
इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता माई राम बडौली, एसडीएम आशीष वशिष्ठ, नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज एवं गोहाना महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीना शर्मा आदि पहुंचे।
73 बार के रक्तदाता और वैलकम फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्ण शर्मा ने रक्तदान शिविर का मार्गदर्शन किया जबकि संयोजन ज्ञानेंद्र रोहिला ने किया।
इस रक्तदान शिविर में जयकिशन शर्मा, अनीता जिंदल, डॉ अरविंद शर्मा के सहायक सुनील शर्मा, महेंद्र भारद्वाज, अनूप कुंडू, तिलक राम शर्मा, बंशीराम गौड़, विपिन शर्मा, संजय शर्मा, आशीष मलिक, देवदत्त, रुपेश, गांधी, राजन, तेजपाल शर्मा, दीपांशु, रोहित, नितिन व दीपक आदि ने रक्तदान किया।
इस शिविर के आयोजन में बलराम कौशिक, कुलदीप कौशिक, जयवीर कौशिक, इंद्रजीत गोयल, ज्ञानेंद्र रोहिल्ला, आयुष नागवान, मनजीत भारद्वाज, जितेंद्र शर्मा एवं रामपाल दहिया आदि का विशेष सहयोग रहा।