Breaking NewsGohanaPoliticsReligionSocialबीजेपीहरियाणा सरकार

सहकारिता मन्त्री डॉ अरविंद शर्मा ने गोहाना मे भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर हवन में डाली आहुति

भगवान परशुराम का जीवन आदर्श, प्रेरणा ले युवा पीढ़ी : डॉ अरविंद शर्मा

भगवान परशुराम जन्मोत्सव में पहलगाम में जान गंवाने वाले वीरों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

गोहाना, 29 अप्रैल। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम के जीवन से साहस, आक्रामकता, युद्ध कौशल, शांति, धैर्य, विवेक जैसे गुणों से भरपूर व्यक्तित्व की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि उनके आदर्श जीवन को अपनाने के लिए हमें मिलकर युवा पीढ़ी को प्रेरित करना होगा, तभी समाज मे न्याय व समता की स्थापना होगी।

मंगलवार को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने शहर के सोनीपत रोड टी पॉइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक पहुंचकर भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए व हवन में आहुति डाली। इससे पूर्व उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीर नागरिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान परशुराम का जीवन सदैव आदर्श रहा है। उन्होंने पितृ भक्ति, गुरू भक्ति के साथ-साथ समाज के महत्वपूर्ण पहलुओं को छूते हुए समाज मे बदलाव के ध्वजवाहक बने। भगवान परशुराम ने हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए धर्म की स्थापना की। उनका लक्ष्य सभी को साथ लेकर चलने और जरूरतमंद की भलाई करने का रहा। उन्होंने समाज की बुराईयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और हमें आज उनके बताए मार्ग पर समाज को एक-एक करके आगे बढाने की आवश्यकता है। ब्राह्मण समाज ने हमेशा से ही समाज का नेतृत्व किया है और भविष्य में भी संगठित होकर समाज को नई राह दिखानी है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम ने कमजोर वर्ग के प्रति दयालुता के भाव के साथ उनके उत्थान को लेकर जो मार्ग प्रशस्त किया है, आज केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अंत्योदय उत्थान के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले से पाकिस्तान का भारत विरोधी व मानवता विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार उनकी कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता एकजुट होकर आतंकी हमले की निंदा कर रही है, जबकि दूसरी तरफ कांग्रेसी किसी भी विचार को अपने तरीके से कहने की मास्टरी दिखा रहे हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता माईराम कौशिक, गोहाना नप चेयरपर्सन रजनी विरमानी, डॉ गजराज कौशिक, एसडीएम इसराना आशीष वशिष्ठ, सुभाष शर्मा, श्यामलाल वशिष्ठ, राजकुमार शर्मा, डॉ कपूर नरवाल, बलराम कौशिक, डॉ ओमप्रकाश शर्मा, शिवकुमार, भानुप्रकाश शर्मा, राजबीर शर्मा, भूपेंद्र मुदगिल, प्रवीण खुराना, रीना शर्मा, रामदिया, चांद वशिष्ठ, कुलदीप कौशिक, सुभाष भारद्वाज, जयकिशन शर्मा, जगबीर जैन आदि उपस्थित रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button