अवैध हथियार रखने की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

गोहाना, 28 अप्रैल : जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम नें अवैध हथियार की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कृष्ण पुत्र बिजेन्द्र निवासी गांव राभड़ा, जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनाँक 27 अप्रैल 2025 को क्राईम यूनिट गोहाना मे नियुक्त सहायक उप निरिक्षक अनित अपनी पुलिस टीम के साथ दौराने गश्त पड़ताल रभड़ा मोड़, गोहाना से खरखौदा रोड़ पर मौजुद था। जो खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि कृष्ण पुत्र बिजेन्द्र वासी रभड़ा जिसके पास अवैध असला है जो कुछ देर बाद रभङा की तरफ से इसी तरफ आयेगा अगर यही पर नाकाबंदी की जाये तो अवैध असला सहित काबु आ सकता है जो प्राप्त सुचना के आधार पर वही पर दुरुस्त नाकाबन्दी की गई। कुछ देर बाद एक नौजवान लड़का गांव रभड़ा की तरफ से पैदल – 2 आता दिखाई दिया जो सामने खडी पुलिस टीम को देखकर एकदम पीछे मुड़कर तेज–2 कदमो से चलने लगा। जिसको पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर काबु करके नाम पता पुछा तो उसने अपना परिचय कृष्ण पुत्र बिजेन्द्र वासी रभङा थाना सदर गोहाना बताया जिसकी शक की बिनाह पर नियमानुसार तलाशी लेने पर पहनी जीन्स पैन्ट से एक पिस्तौल देशी .38 बोर मिला। इस घटना का शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
क्राईम यूनिट गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही विकास ने अवैध हथियार रखने की घटना में संलिप्त आरोपी कृष्ण पुत्र बिजेन्द्र निवासी गांव रभड़ा , जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।