AdministrationBreaking NewsPoliticsनशा मुक्ति अभियानबीजेपीसिरसाहरियाणा सरकार

मुख्यमंत्री ने सिरसा में ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 को झंडी दिखाकर किया रवाना, सिरसा के विभिन्न गांवों से होते हुए आज ओढ़ा में होगा समापन

ऊर्जा, उत्सव और एकता का यह अद्भुत संगम नशे के खिलाफ सामूहिक लड़ाई का प्रतीक – नायब सिंह सैनी

संत समाज, सभी खाप, सरपंचों और प्रदेशवासी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर हरियाणा के युवा को सशक्त और मजबूत बनाने में दें योगदान – मुख्यमंत्री

सिरसा 27 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विकसित भारत और विकसित हरियाणा के सपने को साकार करने के लिए प्रदेश को नशा मुक्त बनाना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए ड्रग फ्री हरियाणा के अभियान में सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर हरियाणा के युवा को सशक्त और मजबूत बनाना है। उन्होंने संत समाज, खाप पंचायतों, सरपंचों और प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे इस महाअभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और नशा मुक्त हरियाणा बनाने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के हर वर्ग का सहयोग नशे के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। सभी मिलकर एक मजबूत और स्वस्थ हरियाणा के निर्माण में सहभागी बनें।

श्री नायब सिंह सैनी आज सिरसा में ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 के समापन अवसर पर साइकिल यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। साइक्लोथॉन आज शहीद भगत सिंह स्टेडियम के नज़दीक से शुरू होकर सिरसा के अलग अलग इलाके में जायेगी और आज ओढ़ा में इसका समापन होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री स्वयं साइकिल चलाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे और नशा मुक्त हरियाणा का संदेश दिया।

ऊर्जा, उत्सव और एकता का यह अद्भुत संगम नशे के खिलाफ सामूहिक लड़ाई का प्रतीक

मुख्यमंत्री ने श्री सरसाई नाथ जी, श्री गुरु चिल्ला साहिब जी और तारा बाबा जी की धरा को प्रणाम करते हुए कहा कि आज साइक्लोथॉन के माध्यम से सिरसा में ऊर्जा, उत्सव आर एकता का जो अद्भुत संगम देखने को मिला है, यह नशे के खिलाफ सामूहिक लड़ाई का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस साइक्लोथॉन को खाप पंचायतों ने अपना समर्थन दिया है, ये गौरव की बात है।

उन्होंने कहा कि गत 5 अप्रैल को हिसार से शुरू हुई यह साइकिल रैली पूरे प्रदेश का भ्रमण कर आज 23 दिनों की यात्रा के बाद अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंची है। उन्होंने इस रैली में भाग लेने वाले सभी युवाओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इन युवाओं ने दिन-रात एक कर नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया है। यह केवल एक रैली नहीं थी, बल्कि एक नई सोच की शुरुआत थी, जिसमें स्वास्थ्य, पर्यावरण, सड़क सुरक्षा और युवा सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आयोजकों, प्रतिभागियों और नागरिकों ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब लक्ष्य नेक हो, सोच ईमानदार हो और प्रयासों में जन-भागीदारी हो, तो समाज की किसी भी बुराई को जड़ से मिटाया जा सकता है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

हरियाणा की धरती जवान, पहलवान और किसान की धरती, यहां नशे के लिए कोई स्थान नहीं

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा की धरती जवान, पहलवान और किसान की धरती है, यहां नशे के लिए कोई स्थान नहीं है। हम सभी को मिलकर धाकड़ हरियाणा को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि आज साइक्लोथॉन का अंतिम पड़ाव है, लेकिन इसे अंतिम पड़ाव न मानकर नशे के विरूद्ध लड़ाई की शुरुआत मानें और ये संकल्प लें कि हरियाणा से एक-एक घर, एक-एक गांव को नशा मुक्त करना है। निश्चित तौर पर इस अभियान के सार्थक परिणाम आएँगे

उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं को नशे से बाहर निकालने के लिए नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में भी अलग से नशा मुक्ति खोले हैं। सरकार ने नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पंचकूला में एक अन्तर्राज्यीय ड्रग सचिवालय की स्थापना की है।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमने सरपंचों से भी आग्रह किया है कि वे अपने गांवों को नशा मुक्त करें, प्रदूषण मुक्त बनाएं, स्वच्छता, स्वास्थ्य इत्यादि मानकों पर उच्च प्रदर्शन करें। प्रदेशभर में पहले स्थान पर आने वाले ऐसे गांव को 51 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर 31 लाख रुपये तथा तीसरे स्थान पर आने वाले गांव को 21 लाख रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे के मकड़ जाल में फंस चुका है, तो उससे दूरी न बनाएं बल्कि उनकी मदद करके उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि सरकार ने मानस पोर्टल बनाया है, जिस पर कोई भी नागरिक नशे की तस्करी करने वालों की सूचना दे सकता है उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसके अलावा, एसएचओ को भी निर्देश दिए गए हैं कि उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांवों में नशे से संबंधित शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उनके अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाले सभी गांवों के नशा मुक्त होने पर संबंधित एसएचओ को भी सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस साइकिल रैली ने यह साबित कर दिया है कि आज का युवा सिर्फ पढ़ाई और नौकरी की ओर ही नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों और अपने स्वास्थ्य को लेकर भी सजग है। उन्होंने कहा कि आज इस अवसर पर सभी संकल्प लें कि हरियाणा को नशा मुक्त बनाएंगे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल कौशिक, गोपाल कांडा, गोबिन्द कांडा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button