गोहाना पुलिस नें सट्टा खाईवाली करते छहः आरोपीयों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किये जायेंगे पेश

गोहाना, 27 अप्रैल : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम ने सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथो छहः आरोपियों को गिरफ्तार करके कुल 5410 रूपये बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 26 अप्रैल 2025 को थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही सुनील अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गश्त पड़ताल जुराईम पानीपत चुँगी गोहाना पर मौजूद था कि खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि लल्लु सिंह पुत्र रामस्वरूप, गंगाराम पुत्र हुलासी, मुकेश पुत्र हरिराम, करतार पुत्र जगदीश, पुजारी पुत्र नन्हेलाल, प्रेमपाल पुत्र शिवदयाल वासियान दरियापुर, गोहाना, ड्रेन न. 8 की पटरी पर बाबा लक्ष्मणपुरी डेरा की तरफ दरियापुर कालोनी से आगे ताश के पत्तो द्वारा रकम दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे है अगर तुरंत रेड की जावे तो काबु आ सकते है जो प्राप्त सुचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौका के पास जाकर घास-फुस पेड़ की आड़ लेकर देखा और सुना कि 5-6 लड़के अपने-अपने हाथो मे ताश लिये हुए जुआ खेल रहे है और एक दुसरे को 500-500 रुपये की चाल कहकर खेल रहे थे पुलिस टीम द्वारा सभी को काबु करके नाम पता पुछा तो पहले ने अपना नाम लल्लु सिह पुत्र रामस्वरूप निवासी गाव खुर्दअलयपुर तह0 बिसौली जिला बदाँयु उत्तर प्रदेश, दुसरे ने अपना नाम गंगाराम पुत्र हुलासी निवासी गाँव जोगीठेर तह0 आमला जिला बरेली उत्तर प्रदेश, तीसरे ने अपना नाम मुकेश पुत्र हरिराम निवासी गाँव जोगीठेर तह0 आमला जिला बरेली उत्तर प्रदेश, चौथे ने अपना नाम करतार पुत्र जगदीश निवासी गाव काजीपुरा तह0 बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, पाँचवे ने अपना नाम पुजारी पुत्र नन्हेलाल निवासी तह0 अमला जिला बरेली उत्तर प्रदेश व छठे ने अपना नाम प्रेमपाल पुत्र शिवदयाल निवासी गांव अन्ना माधोपुर जिला बरेली उत्तर प्रदेश सभी हाल किरायेदार दरियापुर कालोनी गोहाना बतलाया |
जो सभी की नियमानुसार तलाशी लेने पर कुल रकम 5410 रुपये व ताश के पत्ते बरामद हुए। दुसरी तरफ कार्यवाही करते हुए थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही सुनील ने सभी छहः आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जायेगा।