AdministrationBreaking NewsEducationSonipat
डॉ बी.आर. अम्बेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, सोनीपत के छठवें स्थापना दिवस समारोह 2025 का आयोजन
सोनीपत, 25 अप्रैल। डॉ. बी.आर. अम्बेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, सोनीपत द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी छठवें वार्षिक के उपलक्ष्य में स्थापना दिवस समारोह 2025 का आयोजन कुलपति अशोक कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 26.04.2025 को आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेगें। मोहन लाल बडौली, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा हरियाणा तथा कृष्णा गहलावत, विधायक राई इस कार्यक्रम में अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे। विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह में छात्रों के द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम, रंगारंग कार्यक्रम तथा विधि से सम्बन्धित नाटकीय प्रस्तुति पेश की जायेगी।


