पहलगाम में हुआ आतंकी हमला देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता पर सीधा प्रहार–डॉ. इन्दु बंसल
श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने दी पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि

सोनीपत/ चंडीगढ, 25 अप्रैल : पहलगाम में हुआ आतंकी हमला देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता पर सीधा प्रहार है इस आतंकवादी हमले को ले कर देश के सभी राजनीतिक दलों को दलगत भावना से ऊपर उठकर आतंकवाद का फन कुचलने के लिए सरकार का साथ देना चाहिए।
उक्त हमले पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा देश उन शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है।
डॉ बंसल ने कहा कि सरकार इस मामले में कठोर कदम उठाए व सभी राजनीतिक दल दलगत भावना से ऊपर उठकर सरकार का साथ दे।
डॉ बंसल ने कहा दुःख की इस घड़ी में सारा राष्ट्र एक है। देश के दुश्मन और इंसानियत के हत्यारे किसी भी हालत में बचने नहीं चाहिए। सरकार कठोर से कठोर कदम उठाए और इसकी जड़ तक जाए। आतंकवाद का फन कुचलने के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी देश का पत्रकार जगत उसका साथ देगा। इस घटना ने हर देशवासी की आत्मा को झकझोर दिया है।
डॉ बंसल ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के ओर से पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शहीदों को प्रदेश महासचिव राजेश आहूजा, प्रदेश संरक्षक डॉ डीएल मल्होत्रा, प्रदेश सलाहकार विजय सभरवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र केम व अनिल धीमान, प्रदेश सचिव प्रीतम सिंह राठौर व नितिन वालिया, प्रदेश सह- सचिव शेलेन्द्र जैन, सतीश बंसल व महेश राजपूत, प्रदेश संग़ठन प्रचारक प्रमोद कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता नवीन बंसल कुरुक्षेत्र इकाई के मुख्य सलाहकार कृष्ण धमीजा, चंडीगढ़ इकाई के मुख्य संरक्षक हरमिंदर नागपाल व मुख्य सलाहकार धर्मपाल वर्मा, गुरुग्राम इकाई के मुख्य सलाहकार ऋषि प्रकाश कौशिक व मुख्य संरक्षक अशोक गर्ग, पंचकूला इकाई के मुख्य संरक्षक कुलवंत शर्मा व मुख्य सलाहकार सुभाष कोहली, अम्बाला इकाई के मुख्य संरक्षक रतन सिंह ढिल्लो व मुख्य सलाहकार तजिंदर शर्मा, हांसी इकाई के मुख्य संरक्षक राजेश सलूज व सलाहकार डॉ संजीव कुमारी, करनाल इकाई के मुख्य संरक्षक पवन शर्मा व सलाहकार चमन लाल कस्यप, हिसार इकाई के मुख्य संरक्षक विनोद गांधी व मुख्य सलाहकार अभिनव शर्मा, फतेहाबाद इकाई के मुख्य संरक्षक विनोद अरोड़ा व सलाहकार संजीव सिंगला, गोहाना इकाई के जिला अध्यक्ष अनिल जिंदल सहित श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व समस्त पत्रकार जगत ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।