मत्स्य विभाग द्वारा खरखौदा बीडीपीओ कार्यालय में किया गया कार्यशाला का आयोजन
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत महिलाओें व अनुसूचित जाति को 60 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान

मत्स्य अधिकारी ने संरपचों से करी अपील, पंचायती तालाब व जमीन दे पट्टे पर
सोनीपत, 24 अप्रैल। खरखौदा खण्ड़ विकास एवं पंचायत अधिकारी आस्था गर्ग की अध्यक्ष्ता में मत्स्य विभाग के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमे खरखौदा खण्ड़ के सभी सरपंचों व ग्राम सचिवों ने हिस्सा लिया। जिला मत्स्य विभाग अधिकारी कश्मीर सिंह के द्वारा सभी गांव के प्रतिनिधियों को मत्स्य विभाग की योजनाओं के बारे में बताया गया।
उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन के लिए अनुसूचित जाति को मत्स्य विभाग की योजनाओं के तहत पंचायती तलाबों की प्रथम वर्ष पट्टा राशि पर 50 प्रतिशत सब्सिडी या 50 हजार रूपये प्रति हेक्टयर की दर से जो भी इनमे कम हो, सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा। जिसकी अधिकतम सीमा चार हेक्टयर तक होगी। एससी स्कीम के तहत अनुसूचित जाति के मत्स्य पालकों को दूसरे व आगामी वर्ष से पॉच वर्ष तक पंचायती तलाबों पर 40 प्रतिशत सब्सिडी या अधिकतम 40 हजार रूपये प्रति हैक्टयर जो भी कम हो सब्सिड़ी के तौर पर दी जाएगी। जिसकी अधिकतम सीमा चार हेक्टयर होगी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मीठे पानी के नये तलाब निर्माण पर 11 लाख रूपये खर्चा मानते हुए महिलाओं/ अनुसूचित जाति को 60 प्रतिशत सब्सिडी और सामान्य जाति को 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। खारे पानी में झींगा पालन के लिये नये तालाब निर्माण और खाद खुराक पर 14 लाख खर्चा मानते हुए 60 प्रतिशत सब्सिडी महिलाओं/अनुसूचित जाति और 40 प्रतिशत सब्सिडी सामान्य जाति को दी जाएगी।
मत्स्य अधिकारी ने की सरपंचो से अपील
मत्स्य अधिकारी ने सभी गांवों के सरपंचों व ग्राम सचिवों से अपील की वो पंचायत के अधीन तालाबों और जमीनों को मत्स्य पालन हेतु पट्टे पर दे। जिससे पंचायत की आमदनी बढेगी व लोगों को स्वरोजगार का साधन मिलेगा। इस मौके पर मत्स्य अधिकारी योगेश शर्मा, राजेश कुमार व अन्य मौजूद रहें।