राई विधायक कृष्णा गहलावत ने यूपीएससी परीक्षा में चयनित सोनीपत जिले के प्रतिभावान युवाओं को दी बधाई
सोनीपत जिला के चार युवाओं को मिला है यूपीएससी की लिस्ट में स्थान
सोनीपत,23 अप्रैल। राई विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा गहलावत ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा-2025 में उत्तीर्ण हुए सोनीपत जिले के चार प्रतिभाशाली युवाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि इन युवाओं की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से न केवल जिला सोनीपत बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश का गौरव बढ़ा है।
विधायक श्रीमती कृष्णा कलावत ने कहा कि यह सफलता इन युवाओं की कड़ी मेहनत, संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है। उन्होंने विशेष रूप से छात्राओं की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि ये बेटियाँ समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि
यूपीएससी में श्रेयक गर्ग – मुरथल विश्वविद्यालय, रैंक: 35,
कल्पना रावत – गांव जाजल, रैंक: 76, प्रिया सिवाच – गांव घड़वाल, रैंक: 219, निधि रंगा – कैलाना, रैंक: 978 ने जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
श्रीमती गहलावत ने इन युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए यह भी कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करना हम सबकी जिम्मेदारी है, ताकि वे देश सेवा में अपना सर्वोत्तम योगदान दे सकें।


