पहलगाम में हुई आंतकी घटना कायरतापूर्ण, केंद्र सरकार देगी मुंह तोड़ जवाबः डॉ अरविंद शर्मा
कैबिनेट मंत्री बोले, इस भयावह अपराध की जितनी निंदा की जाए उतना कम, घिनौनी हरकत को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
प्रधानमंत्री मामले को लेकर पूरी तरह से गंभीर, पहले भी इस तरह की घटना का घर में घुसकर दिया था जवाब
गोहाना, 23 अप्रैल। प्रदेश के सहकारिता, कारागार, पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है और पूरा देश घटना के खिलाफ एक साथ खड़ा और इसे किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए, उतनी ही कम है। साथ ही कैबिनेट मंत्री ने शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।
वीरवार कैबिनेट मंत्री ने इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले भी आतंकवादियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया था, जिसका जवाब उसके घर जाकर दिया गया था और इस बार ऐसा जवाब दिया जाएगा कि देश की तरफ आंख उठाने की किसी की हिम्मत नहीं होगी, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित पूरी सरकार अलर्ट और गंभीर है।