एस डी एम गोहाना ने किसानों को फसल अवशेष जलाने से रोकने के लिए किया कमेटियों का गठन

गोहाना, 22 अप्रैल : गोहाना की एस.डी.एम. अंजलि श्रोत्रिय ने कहा कि किसान रबी की फसल की कटाई के बाद अवशेषों को नहीं जलाएं बल्कि उन का उचित प्रबंधन करें। अवशेष जलाने से प्रदूषण का स्तर बढ़ता है, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक है। सरकार द्वारा अवशेष जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है।
एस.डी.एम. ने बताया कि अवशेष जलाने से रोकने के लिए कमेटियां गठित की गई हैं। उपमंडल स्तर की कमेटी में तहसीलदार, एस. डी. ओ., प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी शामिल किए गए हैं। खंड स्तर पर बी.डी.पी.ओ., नायब तहसीलदार, खंड कृषि अधिकारी काम करेंगे। गांव स्तर पर सरपंचों, कृषि विकास अधिकारी, सुपरवाइजरों, सहायक तकनीकी प्रबंधकों, डॉ विपिन सैनी SDAO गोहाना, डॉ जिनेन्द्र कुमार BAO गोहाना, डॉ कुलदीप सिंह BAO मुंडलाना, डॉ संजीत मलिक BAO कथूरा, पटवारियों एंव ग्राम सचिवों की जिम्मेदारी लगाई गई है |
उन्होंने बताया कि अगर कोई किसान फसल कटाई के बाद गेहूं के अवशेष में आग लगाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा।