मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार,
चोरीशुदा मोटरसाईकिल करी बरामद, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
गोहाना, 22 अप्रैल : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी आशीष उर्फ आशु उर्फ टिंकू पुत्र आजाद निवासी गाँव बुटाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 21 अप्रैल 2025 को अक्षय पुत्र विरेन्द्र निवासी पुरानी अनाज मण्डी गोहाना, जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना मे एक शिकायत दी कि दिनांक 21 अप्रैल 2025 को समय तकरीबन 07.00 बजे मैनें अपने मकान के आगे अपनी मोटर साईकल खड़ी की हुई थी। मैनें अपनी मोटरसाईकल तकरीबन 07.30 बजे देखी तो मेरी मोटर साईकल खड़ी नही मिली। मैनें अपनी मोटर साईकल के बारे में इधर उधर जाकर देखा और पूछताछ की कोई पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी मोटर साईकल को चोरी करके ले गया। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही सोनू ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त आरोपी आशीष उर्फ आशु उर्फ टिंकू पुत्र आजाद निवासी गाँव बुटाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद कर ली गई है l गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
घटना में संलिप्त आरोपी पर दर्ज अन्य आपराधिक मुक़दमे:-
1. मुकदमा न0 220 दि0 19.10.2014 धारा 323/506/427/34 आईपीसी थाना बरोदा।
2. मुकदमा न0 13 दि0 25.01.2015 धारा 323/34/324 आईपीसी थाना बरोदा।
3. मुकदमा न0 99 दि0 02.05.2015 धारा 457/380/511 आईपीसी थाना बरोदा।
4. मुकदमा न0 40/2023 धारा 302/120B/324/34/452/506 आईपीसी थाना शहर गोहाना।
5. मुकदमा न0 61 दि0 03.03.2025 धारा 303 बीएनएस थाना बरोदा।