युवा खेल अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम की अघ्यक्ष्ता मे सम्पन्न हुई जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक
-20 शिकायातों में 15 शिकायतों का किया गया मौक पर समाधान, जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने के मामले में किया गया कमेटी का गठन
अधिकारी करें नियमों की पालना, अन्यथा होगी कठोर कार्यवाही- गौरव गौतम
-मंत्री ने कहा हरियाणा सरकार का एक ही उद्देश्य कानून के दायरे में रह कर मिले सभी को न्याय
सोनीपत, 22 अप्रैल। जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन खेल मंत्री गौरव गौतम की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में हुआ। इस मौके पर 20 शिकायतें रखी गई। जिसमें से 15 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया व पाॅच शिकायतों को लम्बित रखा गया है। रंगोली बिल्डिर के खिलाफ मिली शिकायत को लेकर एसआईटी गठित के बाद गहनता से जाॅच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि वादी इस मामले में हरेरा में भी शिकायत करें और जब तक वहाॅ से कोई कार्यवाही नही होती तब तक इस शिकायत को लम्बित रखा जाएगा।
अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी हर व्यक्ति की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें और कौशिश करे कि पहली बार मे ही समस्या का समाधान हो। खेल मंत्री ने एचएसवीपी के ईओ को भी फटकार लगाते हुए कहा कि कई मामलों में उनके पास शिकायत आई है। इस लिए उनकी सुनवाई कर जल्द समस्या का समाधान करे।
ओमप्रकाश पुत्र श्री मुख्यतार सिंह की शिकायत गली में अवैध कब्जा को हटवाने से संबंधित मामले में मंत्री ने संज्ञान लेते हुए डीडीपीओ को समाधान करने के निर्देश दिए। राजदुलारी पत्नी स्व0 श्री जसवंत की शिकायत जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश करने के मामले में मंत्री ने संज्ञान लेते हुए, एक जाॅच कमेटी का गठन किया जिसमें सोनीपत के एसडीएम एवं एसीपी संयुक्त रूप से जाॅच करने के बाद अपनी रिर्पोट देगे। बिमला पत्नी श्री त्रिलोकी गोपाल की गली पर कब्जा करने की शिकायत पर मंत्री ने नगर निगम सोनीपत के अधिकारियों को आदेश दिए की कब्जा अगर तीन साल पहले हुआ है। तो उसे तुंरूत हटवाया जाए। नरेश पुत्र श्री भान सिंह की शिकायत पशुपालन विभाग द्वारा सब्सिडी दिलवाने बारे पर मंत्री ने संज्ञान लेते हुए पशुपालन विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए की वो प्रार्थी से सत्यापित पत्र लेकर शिकायत का समाधान करें।
इस तरह एक मामले में प्राथी द्वारा बिजली के खंबे को हटवाने की मांग करी गई। जिसमें मंत्री ने प्रार्थी को समझाते हुए ये बताया कि खंबा आपकी सुरक्षा के लिए लगाया गया। जिसके बाद प्रार्थी ने मंत्री से मुआवजे की भी मांग कर ड़ाली। जिस पर मंत्री ने कहा मुआवजे से अधिक जीवन का महत्व है।
इस मौके पर सोनीपत विधायक निखिल मदान, गन्नौर विधायक देवेन्द्र कादियान, जिला परिषद की चैयरपर्सन मोनिका दहिया, पुलिस आयुक्त नाजनीन भसीन, उपायुक्त डाॅ. मनोज कुमार, नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, सभी एसडीएम एवं सभी संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।


