मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
गोहाना, 21 अप्रैल : जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम नें मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त दूसरे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी आशीष उर्फ भुखड पुत्र सुरजमल निवासी लाखन माजरा जिला रोहतक का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 18 अप्रैल 2023 को मोहित पुत्र सुरेश निवासी गन्नौर जिला सोनीपत नें महिला थाना खानपुर कलां में शिकायत दी कि दिनांक 15.04.23 को मैं अपनी पत्नी को ईलाज के लिए P.G.I खानपुर कलां में लाया था मैं अपनी मोटर साईकिल को निर्माणधीन पार्किंग में खडी करके अस्तपताल में गया था। जो दिनांक 18.04.2023 को घर जाने के लिए अपनी मोटर साईकिल को लेने निर्माणधीन पार्किंग में गया तो वहां पर मेरी मोटरसाईकिल नही मिली। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के तहत महिला थाना खानपुर कलां में अभियोग दर्ज किया गया था।
क्राईम यूनिट गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही बिजेंद्र ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त एक आरोपी साहिल पुत्र बलवान निवासी मदीना जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब घटना में संलिप्त दूसरे आरोपी आशीष उर्फ भुखड पुत्र सुरजमल निवासी लाखन माजरा जिला रोहतक को भी प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। चोरीशुदा मोटरसाईकिल पहले ही बरामद कर ली गई थीl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।



