Breaking NewsEducationगुरुग्राम

‘एक्सप्रेशंज 25’ में एसजीटीयू के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, जीते 7 पदक

 

गुरुग्राम। देश की प्रतिष्ठित एसजीटी यूनिवर्सिटी के मास कम्युनिकेशन के प्रतिभाशाली छात्रों ने एलपीयू (लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी), फगवाड़ा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मीडिया फेस्टिवल ‘एक्सप्रेशंज 25’ में अपनी रचनात्मकता और कौशल का लोहा मनवाते हुए कुल 7 पुरस्कार जीतकर एसजीटीयू को गौरवान्वित किया।

ये रहे विजेता छात्र:

• रील मेकिंग (विजेता) – विपिन

• रील मेकिंग (प्रथम उपविजेता) – तपस

• मीडिया क्विज (प्रथम उपविजेता)– अमन और अंशित

• एंकर हंट (प्रथम उपविजेता) – इशिता होटा

• एड-मैड शो (विजेता टीम) – अमन, अंशित, विपिन, इशिता, तापस

• आरजे हंट (विजेता) – विपिन

• आरजे हंट (प्रथम उपविजेता) – अंशित

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

फेस्टिवल का उद्घाटन प्रसिद्ध अभिनेता संजय मिश्रा ने किया। देशभर की 43 यूनिवर्सिटीज और संस्थानों के छात्रों के बीच मुकाबला काफी कड़ा था, लेकिन एसजीटी विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा, मेहनत, रचनात्मकता और आत्मविश्वास से पुरस्कारों के साथ-साथ ऑडियंस का दिल भी जीत लिया।

एसजीटी यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ मॉस कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी के डीन अभिषेक दूबे ने समस्त एसजीटी परिवार की ओर से सभी विजेता छात्रों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि एसजीटीयू में उच्च स्तरीय शिक्षा देने के साथ हर स्टूडेंट की प्रतिभा को पहचानने और तराशने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button