फसल अवशेष जलाने से रोकने के लिए किया गया कमेटियों का गठन-उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार
-चार स्तर पर बनाई गई कमेटियां
सोनीपत, 21 अप्रैल। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि रबी सीजन 2024-25 के लिए फसल अवशेष को जलाने से रोकने के लिए जिला स्तर, उपमंड़ल स्तर, खंड़ स्तर एवं गॉव के स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर कमेटी के सदस्य सीईओ जिला परिषद, डीआरओ, डीडीपीओ, उप निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग एवं क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रहेंगे। उपमंडल स्तर पर कमेटी के सदस्य एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओ, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी उपमंडल स्तर पर रहेंगे। खंड़ स्तर पर बीडीपीओ, नायब तहसीलदार, ब्लॉक कृषि अधिकारी, एवं गॉव स्तर पर सरपंच , एडीओ/बीटीएम/एटीएम/सुपरवाइजर, पटवारी एवं ग्राम सचिव रहेंगे।
उन्होंने किसानों को सलाह दी कि खेत में गेहूं की कटाई के बाद, अवशेषों को ना जलाएं। इससे प्रदूषण फैलता है। जो हानिकारक है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा फसल अवशेषोें में आगजनी करने पर पूर्ण प्रतिबंध भी लगाया हुआ है। ऐसे में किसान गेहूं फसल की कटाई के बाद बचे हुए अवशेषों में आग न लगाएं बल्कि इसका उचित प्रकार से प्रबंधन करें।