डीएलएसए द्वारा 22 से 25 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे जागरूकता कैंप
सोनीपत, 21 अप्रैल। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव प्रचेता सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) द्वारा 22 अप्रैल को कार्य स्थल पर महिला यौन उत्पीड़न, पृथ्वी दिवस, साइबर फ्रोड के प्रति जागरूक करने व 24 अप्रैल को पचांयत दिवस के अवसर पर आमजन को जागरूक करने के लिए कैंपों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डीएलएसए जिला शिक्षा विभाग के साथ मिलकर धरती माता को बचाने के उपायों पर 22 अप्रैल को जागरूकता कैंप आयोजित करेगा। डीएलएसए वन विभाग के साथ मिलकर स्कूलों, कॉलेजों, कोर्ट परिसरों आदि जैसे विभिन्न स्थानों पर पेड़ लगाने का प्रयास किया जाना है। पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल या आसपास के उपयुक्त क्षेत्रों में पौधे लगाएंगे।
उन्होंने बताया कि डीएलएसए 24 अप्रैल को पंचायती राज के तहत नागरिकों के अधिकारों और जिम्मेदारी पर ध्यान केंद्रित करते हुए कार्यशलाओं का आयोजन करता है और सूचना का अधिकार अधिनियम, मनरेगा और पंचायती राज अधिनियम के तहत प्रावधानों जैसे प्रमुख कानूनों को आमजन को बताता हे। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के दिन गांव जटवाड़ा, के सरकारी स्कूल में कैंप का आयोजन किया जाएगा।, 24 अप्रैल को पंचायत दिवस के दिन गॉव जाहरी में कैंप को आयोजन किया जाएगा।इसके अलावा 25 अप्रैल को मुरथल अड्डा स्कूल में जाग जागरूकता कैप का आयोजन किया जाएगा।