टास्क पुरा करने का लालच देकर ऑनलाईन पैसे ठगने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर भेजा जेल
गोहाना, 20 अप्रैल : जिले के थाना साईबर सोनीपत की पुलिस टीम नें टास्क पुरा करने पर ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ऑनलाईन पैसे ठगने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बाबू सुर्यवंशी पुत्र कालु सुर्यवंशी निवासी साँवेर, जिला इन्दौर , मध्यप्रदेश का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया दिनांक 21 फरवरी 2025 को अजय कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी कृष्णा कॉलोनी, गोहाना ने थाना शहर गोहाना मे एक शिकायत दी कि मैं एक कम्पनी में प्राईवेट जॉब करता हुँ । मेरे पास 11 जनवरी को टलिग्राम पर एक मैसेज आया था। जिसमें अपनी जानकारी बताने के बाद मेरे पास एक लड़की का मैसेज आया और उसने मुझे बताया कि एक कंपनी है। जो आपको मुनाफा देती है। उसके बाद उसने एक लिंक भेजा। जिसमें मैने अपना अकांउट बनाकर उसमें अपनी सारी जानकारी भरने के बाद एक-एक टॉस्क पुरा किया जिससे मेरे खाता में 1000 रुपये जमा हुए। उसके बाद मैनें 10000 जमा किए और टॉस्क पुरा किया फिर मैरे खाता में 15000 रुपये जमा हुए। ऐसा देख कर मुझे लगा कि मै और पैसे डालकर देंखु तौ मैने 30000 रूपए जमा किए उसके बाद जैसे टॉस्क शुरु किया तो 152000 रुपये नेगेटिव में चला गया। बस ऐसे करते हुए मैंने 500000 रुपये जमा कर दिये और अब भी 140000 रुपये जमा करने को बोल रहे है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहित की विभिन्न धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
अब थाना साईबर सोनीपत की अनुंसधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरिक्षक गिरिश ने अपनी पुलिस टीम के साथ साईबर फ्रॉड की घटना में संलिप्त आरोपी बाबु सुर्यवंशी पुत्र कालु सुर्यवंशी निवासी साँवेर, जिला इन्दौर , मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।