Breaking NewsChandigarhपत्रकार संगठन

हरियाणा में भी पत्रकारों के परिवारों को मिले निःशुल्क शिक्षा का लाभ : डॉ. इन्दु बंसल

श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने जताया राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार

 

चंडीगढ़, 20 अप्रैल : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पत्रकारों के जीवन को संबल देने और उनके परिवारों के भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की है। पत्रकारों के परिवारों को मिली इस एतिहासिक सौगात पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल ने बताया कि राजस्थान सरकार ने तुरन्त प्रभाव से राजस्थान के अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना की अधिसूचना जारी कर दी है।

डॉ बंसल ने कहा कि यह महज एक योजना नहीं, बल्कि उन कलमकारों के सपनों को नया आसमान देने वाला कदम है, जो दिन-रात समाज के लिए आईने का काम करते हैं। अब उनके बच्चे भी देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आईंआईंटी,आईआईएम, ऐम्स, एन. एल. यू., और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अध्ययन करते हुए अपने सपनों की उड़ान भर सकेंगे,वो भी आर्थिक बोझ के बिना।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

डॉ बंसल ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह योजना लागू करते हुए कहा की पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी हैं। वे सूचनाओं के माध्यम से समाज और सरकार के बीच सेतु का कार्य करते हैं। यह हमारा नैतिक दायित्व है कि उनके परिवारों को भी सामाजिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाया जाए।

डॉ बंसल ने बताया कि फ़िलाल यह लाभ केवल राजस्थान के अधिस्वीकृत (सरकार से मान्यता प्राप्त) पत्रकारों के बच्चों को ही मिलेगा, यह लाभ राष्ट्रीय स्तर के उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के लिए ट्यूशन फीस, हॉस्टल शुल्क, पुस्तकें व शैक्षणिक सामग्री हेतु वित्तीय सहायता मिलेगी।

डॉ बंसल ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा, मुख्यमंत्री नायब सैनी से पुरज़ोर मांग करता है कि राजस्थान की तर्ज पर ही हरियाणा में भी पत्रकारों के परिवारों को निःशुल्क शिक्षा का लाभ मिले ।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button