Breaking NewsGohanaHealthPoliticsSocialबीजेपी

आईं एम ए और आईं डी ए की गोहाना इकाई ने केबिनेट मन्त्री डॉ अरविंद शर्मा और उनकी धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा को किया सम्मनित

भारतीय चिकित्सा सुविधाओं में सुधार को संयुक्त राष्ट्र ने भी सराहा : डॉ अरविंद शर्मा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश मे आमजन को स्वास्थ्य संरक्षण का बढ़ा दायरा

चिकित्सकों पर मरीजों का भरोसा, इसे बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी

गोहाना, 20 अप्रैल। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की स्वास्थ्य सुविधाओं में हुए सुधार की सराहना संयुक्त राष्ट्र के मंच पर भी हुई है। बीते एक दशक में हुए स्वास्थ्य बदलाव और करोड़ों लोगों के स्वास्थ्य संरक्षण के बढ़े दायरे की बदौलत निरन्तर तीसरी बार देश मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। मरीज चिकित्सक पर भगवान की भांति भरोसा करते हैं, इसे बरकरार रखना हमारा दायित्व है।

बीती देर शाम सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व उनकी धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा ने एक निजी रेस्टारेंट में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व इंडियन डेंटल एसोसिएशन की गोहाना इकाई द्वारा संयुक्त तौर पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि चिकित्सक को भगवान का दर्जा दिया जाता है। आपकी ही बिरादरी का सदस्य होने के नाते मैं भी इस पूरी प्रक्रिया, आप सभी के मरीज के प्रति जिम्मेदारी के भाव को समझता हूं। जब भी कोई मरीज अस्पताल पहुंचता है तो उसे पूरा भरोसा होता है कि वो अपने भगवान चिकित्सक के हाथों में सुरक्षित है और जल्द ही स्वस्थ होकर अपने परिवार के पास लौटेगा। ऐसे में बिना रूके, बिना थके, चिकित्सक अपने मरीज के प्रति जिस जिम्मेदारी को निभाते हैं, उसके लिए वो हमेशा आदरणीय, सम्मानीय हैं।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसेवा का दायित्व संभाला है, तभी से हर क्षेत्र में बडे बदलाव देखने को मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार लालकिला की प्राचीर से कहा था कि देश के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। कोई भी देशवासी जीवन जीने की गरिमा से वंचित न हो। देश को अपना जीवन दे चुके बुजुर्गों को इलाज की चिंता न हो। उनके नेतृत्व में आमजन के स्वास्थ्य को लेकर जो बदलाव हो रहे हैं, उसे लेकर संयुक्त राष्ट्र भी सराहना कर रहा है। पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र ने भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत मिशन के तहत देशभर में चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं से देश में व्यापक बदलाव पर खुशी जताई है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना से लेकर शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के प्रयासों की सराहना की है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि भारत में स्वास्थ्य के दिशा में उठाए जा रहे कदमों से दूसरे देशों को सीखने की जरूरत है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए गंभीर हैं। तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद उन्होंने 20 जिला अस्पतालों व रोहतक, करनाल, नूंह व अग्रोहा मेडिकल कालेज में किडनी के सभी रोगियों को निशुल्क डायलिसिस की सुविधा देना सुनिश्चित की है। हर जिले में मेडिकल कालेज स्थापित करने के संकल्प पर प्रदेश सरकार गंभीरता से काम कर रही है इस बार बजट में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 10 हजार 159 करोड रूपए का आबंटन किया है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 8.17 प्रतिशत अधिक है। मुझे पूरा भरोसा है कि सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की व्यवस्था और चिकित्सकों की मेहनत और सहयोग-समर्थन से प्रदेश के जन-जन को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गोहाना अध्यक्ष डॉ बीके गुप्ता, इंडियन डेंटल एसोसिएशन गोहाना अध्यक्ष डॉ राकेश रोहिल्ला, डॉ मदन गोपाल वशिष्ठ, डॉ सेवाराम गोयल, डॉ गजराज कौशिक, डॉ संजय छिक्कारा, डॉ रघुबीर शर्मा, डॉ सुधीर बंसल, डॉ वरुण गुप्ता, डॉ सलोनी गुप्ता, डॉ कौशल गोयल, डॉ रंजना गुप्ता, डॉ अजय छिक्कारा, डॉ आरजू, डॉ आलोक चौधरी, डॉ संजय मिड्डा, डॉ नीलम शर्मा, डॉ जयकरण लठवाल, डॉ गौरव अत्री आदि उपस्थित रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button