AdministrationBreaking NewsPoliticsReligionSocialSonipatबीजेपीहरियाणा सरकार

गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गन्नौर पहुंचकर किया आर्य समाज मंदिर के पुर्ननिर्मित भवन का किया लोकार्पण

आर्य समाज ने देश की आजादी, नारी जाति के उत्थान, शिक्षा को बढ़ावा देने तथा समाज में फैली बुराईयों को खत्म करने में निभाई अहम भूमिका-आचार्य देवव्रत

-देश की परंपरा, संस्कृति को जीवित रखने तथा समाज को नई राह दिखाने का कार्य कर रहा है आर्य समाज-विधायक देवेन्द्र कादियान

गन्नौर (सोनीपत), 19 अप्रैल। गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शनिवार को गन्नौर पहुंचकर गांधी नगर स्थित आर्य समाज मंदिर के पुर्ननिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबंधित करते हुए कहा कि आर्य समाज ने देश के आजादी से लेकर नारी जाति के उत्थान, शिक्षा को बढ़ावा देने तथा समाज में फैली जात-पात व अन्य बुराईयों को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती ही पहले व्यक्ति थे जिन्होंने अंग्रेजी शासन में ‘स्वराज’ का नारा बुलंद किया था। उनकी शिक्षाओं से प्रभावित होकर ही भगत सिंह, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मदनलाल ढींगरा, स्वामी श्रद्धानन्द जी जैसे वीर सपूतों ने देश की आजादी हेतु अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।

उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने हमेशा समाज उत्थान का कार्य किया। समाज में फैली पाखण्ड, अंधविश्वास, जात-पात, सती प्रथा जैसी बुराइयों को मिटाकर नारी शिक्षा, विधवा विवाह, आपसी भाईचारा, राष्ट्र प्रेम, गो-रक्षा के प्रति समाज में नई जागृति उत्पन्न की इसलिए स्वामी दयानन्द को समाज के उत्थान के अग्रदूत के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को उनके खान-पान व भाईचारे और संस्कृति के लिए जाना जाता था, लेकिन आज का हमारा युवा नशे का शिकार होता जा रहा है, जिससे इज्जत भाव व भाईचारा समाप्त होता जा रहा है इसलिए आज हमें अपनी आने वाली पीढिय़ों को नशे से बचाने के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे।

राज्यपाल ने कहा कि आर्य समाज ने पूरे देश में एक पहल शुरू की है जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा युवाओं को आर्य समाज के विचारों से जोडऩे का कार्य किया जाएगा ताकि वे नशे जैसी बीमारियों से दूर रहकर अपनी विरासत, परंपरा व संस्कृति को बचाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आर्य समाज द्वारा गर्मी की छुट्टिïयों में बेटों व बेटियों के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगा, जहां उन्हें देश व प्रदेश के संस्कृति, परंपराओं तथा आर्य समाज के बारे में बताया जाएगा ताकि वे भी समाज के उत्थान के लिए कार्य करें। उन्होंने खानपुर महिला गुरूकुल का उदाहरण देते हुए बताया कि इस गुरूकुल की स्थापना आर्य समाज की ही देन है जहां आज हमारी बेटियां पढ़-लिखकर अपनी जीवन में सफल हो रही है और देश के विकास में अपनी भूमिका निभा रही है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

कार्यक्रम में राज्यपाल ने लोगों को आह्वïन किया कि वे शुद्ध जल, भोजन व हवा बचाने के लिए प्राकृतिक खेती को अपनाएं क्योंकि आज केमिकल और पेस्टीसाइड के दुष्प्रभावों से जहां भूमि बंजर और पानी दूषित हो रहा है वहीं किसान के मित्रजीव विलुप्त हो गये है। यदि इस रासायनिक खेती को किसानों ने नहीं छोड़ा तो आने वाली पीढिय़ों के लिए कुछ शेष नहीं बचेगा। आज हर घर में कैंसर, हार्ट अटैक, बी.पी., शुगर जैसी गंभीर बीमारियों के मरीज हैं। वैज्ञानिकों के परीक्षण में माँ के दूध में भी यूरिया की मात्रा पायी गई है। आज हमारा पूरा खानपान दूषित हो चुका है,जिससे मुक्ति का एकमात्र उपाय है प्राकृतिक खेती। जब कि हमारे देश में पूरी तरह से प्राकृतिक खेती शुरु नहीं होगी, इन समस्याओं से छुटकारा संभव नहीं। प्राकृतिक खेती में खर्च न के बराबर है और मुनाफा तथा उत्पादन बहुत अधिक है। इस दौराज राज्यपाल ने आर्य समाज मंदिर को 02 लाख रूपये देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में पहुंचे विधायक देवेन्द्र कादियान ने कहा कि आर्य समाज देश की परंपरा, संस्कृति को जीवित रखने तथा समाज को नई राह दिखाने का कार्य कर रहा है। आर्य समाज ने हमेशा अंधविश्वास व पाखंडता का विरोध करते हुए नारी शिक्षा व समाज में फैली बुराईयों को दूर करने का प्रयास किया, जिसका परिणाम आज हमारे सामने भी है। क्योंकि आर्य समाज की बदौलत ही बेटियों की शिक्षा के लिए गुरूकुलों की स्थापना की गई, जो आज भी बेटियों को जीवन में आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस संस्था के सभी कार्यक्रमों में भाग लेते है और उन्हें यहां आकर एक अलग अहसास होता है कि आज युवाओं को सही राह दिखाने व समाज को आगे ले जाने के लिए लोक बिना किसी लालच व मोह से कार्य कर रहे है। इस दौरान विधायक ने आर्य समाज मंदिर को 05 लाख रूपये देने की घोषण की।

इस मौके पर रणदीप कादियान, रेलवे अधिकारी विनीत चड्ढ़ा, राज्यपाल के ओएसडी राजेन्द्र, स्वामी नित्यानंद, आर्य विजयपाल सिंह, रमेश कुमार, राजेन्द्र, अंकित मल्हौत्रा, सतपाल पहलवान, यशपाल, संदीप, रामनिवास सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button