Breaking NewsEducationGohanaSocialहरियाणा सरकार

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने राजकीय महिला महाविद्यालय गोहाना के 44 वें वार्षिकोत्सव में की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

एक राष्ट्र-एक चुनाव मुहिम में भागीदारी कर देश की रफ्तार बढ़ाएं युवा : डॉ अरविंद शर्मा

महाविद्यालय में लाइब्रेरी के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा

गोहाना, 19 अप्रैल। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में एक राष्ट्र-एक चुनाव को जनांदोलन बनाया है। हमें मिलकर उनके संकल्प को सिद्धि तक लेकर जाने व देश पर बार-बार चुनाव से आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक स्तर के बोझ को कम करने में अपनी भागीदारी करनी होगी। उन्होंने अपनी सहमति के साथ सदन में मौजूद प्राध्यापकों व छात्राओं से आह्वान किया तो उन्होंने भी हाथ खड़े करके पुरजोर समर्थन किया।

शनिवार को राजकीय महिला महाविद्यालय, गोहाना के 44वें वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा अपनी धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा के साथ मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शमशेर हुड्डा ने कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा को पगड़ी बांधकर स्वागत व अभिनंदन किया।

प्रतिभाशाली छत्राओं से सीधा संवाद करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते साढ़े 10 साल की अवधि में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। बेटियों को जन्म से लेकर उनके पोषण, उच्च शिक्षा से लेकर उनके रोजगार- स्वरोजगार के लिए अनुकूल माहौल देने का काम किया है। इससे आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही हैं। उन्होंने महाविद्यालय की बेटियों के शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल व एवं गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि देश को दुनिया के मंच पर तेजी से आगे बढाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निरन्तर बड़े कदम उठाए गए हैं। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिला की प्राचीर से एक राष्ट्र-एक चुनाव को लागू करवाने का संकल्प लिया, ताकि देश को विकसित भारत बनाया जा सके। उन्होंने छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के विचार को आगे बढाते हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसने एक विचार का समर्थन करते हुए अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी। वर्तमान में लोकसभा की संयुक्त संसदीय समिति द्वारा एक राष्ट्र-एक चुनाव के विचार पर राजनीतिक दलों व आमजन के सुझाव प्राप्त किए। इस प्रक्रिया मर भी बड़े अंतर से एक राष्ट्र-एक विचार को बड़ा समर्थन मिला। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि हर साल देश कहीं न कहीं चुनाव में व्यस्त होता है, जिससे समान विकास का पहिया सरकारी मशीनरी के चुनाव प्रक्रिया में जाने के कारण रुक जाता है। आज देश के अंदर एक मुहिम चल रही है, जिसमें सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं, स्थानीय निकाय, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम एक राष्ट्र-एक चुनाव के समर्थन में अपने प्रस्ताव भेजने शुरू कर दिए है। युवाओं, विशेषकर बेटियों को इस मुहिम में अपनी भागीदारी बढ़ानी चाहिए, ताकि बार-बार होने वाले चुनाव व आदर्श आचार संहिता से उनके रोजगार अवसर व चयन प्रक्रिया बाधित न हो। उन्होंने कहा कि हमें राजनीति से ऊपर उठकर अपने देश को आगे लेकर जाने के लिए एक राष्ट्र-एक चुनाव का समर्थन करना चाहिए, क्योंकि अमेरिका, जर्मनी, इजराइल जैसे विकसित देश पहले से ही इस प्रक्रिया को अपना रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व उनकी धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा ने प्रतिभाशाली छात्राओं को उनकी उपलब्धियों पर सम्मानित किया। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कॉलेज प्रशासन द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की मांग को मंजूर करते हुए 25 लाख रुपए की राशि अपने स्वैच्छिक कोष से देने की घोषणा की। उन्होंने सदन में मौजूद बेटियों से आह्वान किया कि वो लाइब्रेरी का अधिक से अधिक सदुपयोग करें, ताकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की प्रदेश सरकार में बिना पर्ची-बिना खर्ची, केवल योग्यता आधार पर उनको बेहतर अवसर मिले और वो उनका लाभ उठा सकें। उन्होंने गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने दो वाटर कूलर देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजकीय महिला महाविद्यालय में भविष्य में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने देने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शमशेर हुड्डा, उप प्राचार्य सतीश कुमार, एक राष्ट्र-एक चुनाव रोहतक विभाग प्रभारी बलराम कौशिक, भाजपा जिला सचिव सत्यनारायण, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र मुदगिल, मंडल अध्यक्ष रीना शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनीत कक्कड़, शमशेर भंडेरी, ज्योति चहल, अनिल कौशिक, अंजू कौशिक, सन्दीप चोपड़ा, कुलदीप कौशिक, कमलेश सैनी, सत्यवती पांचाल, प्रवीण कपूर, बबली आदि उपस्थित रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button