AdministrationBreaking NewsCrimeSonipatअवैध खननपुलिस प्रशासन

एसडीएम ने यमुना क्षेत्र का दौरा करते हुए अवैध खनन के लिए बनाए गए रास्तों को उखाडऩे के दिए निर्देश

अवैध खनन को लेकर की जा रही है योजनाबद्ध तरीके से निगरानी-एसडीएम सुभाष चंद्र

जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए नागरिक करें सहयोग, तुरंत दे सूचना

-राज्य प्रवर्तन ब्यरो की टीम ने गांव मेहंदीपुर में अवैध खनन करते हुए पकड़ी ट्रेक्टर-ट्राली

सोनीपत, 18 अप्रैल। एसडीएम सुभाष चंद्र ने कहा कि उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार के निर्देशन में अवैध खनन पर अंकुश लगाने और इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग स्तरों पर टीमें 24 घंटे सातों दिन कार्य कर रही है। उन्होंने स्वयं यमुना क्षेत्र का दौरा करते हुए वहां पर अवैध खनन के लिए बनाएं रास्तों को पोपलैंड मशीन से उखड़वाया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर इस क्षेत्र का दौरा कर अवैध खनन के लिए बनाए गए रास्तों को उखाडऩे के साथ-साथ अवैध रूप से रास्ता बनाने वालों पर कार्रवाई करें।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

एसडीएम ने कहा कि उनकी अध्यक्षता में जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है, जिसमें जिला खनन अधिकारी, मोटर व्हीकल अधिकारी(क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी प्रतिनिधि), जिला आबकारी एवं कराधान विभाग तथा प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बार्ड के अधिकारी शामिल है। गत दिवस हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की टीम द्वारा गांव मेहंदीपुर में रेड करते हुए अवैध खनन के कार्य में संलिप्त एक ट्रेक्टर-ट्राली को जब्त कर थाना मुरथल में भेजा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व खनन विभाग के महानिदेशक श्री केएम पांडुरंग ने स्पष्ट निर्देश है कि अगर कोई व्यक्ति अवैध खनन से जुड़ी गतिविधियों में संयुक्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक सहयोग करें और अगर कहीं भी अवैध खनन हो रहा है तो इसकी सूचना तुरंत हरियाणा राज्य प्रर्वतन ब्यूरो द्वारा व्हाट्सएप नंबर 9878380112 पर करें। इस नंबर पर लोकेशन व वीडियो बनाकर भी भेजे जा सकती है । उन्होंने स्पष्ट किया की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button