गाँव शामडी के सरकारी स्कूल से बैटरी व प्रोजेक्टर चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
गोहाना, 17 अप्रैल : जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम नें गाँव शामडी के सरकारी स्कूल से बैटरी व प्रोजेक्टर चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गुरमीत पुत्र रमेश निवासी लाखन माजरा जिला रोहतक का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 31 दिसम्बर 2024 को सतीश चन्द्र प्रिंसिपल रा0क0व0मा0 विद्यालय शामङी जिला सोनीपत ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी कि दिनांक 31-12-2024 को समय तकरीबन 08:30 AM पर मेरी स्कूल की चौकीदार का मेरे पास फोन आया कि स्कूल में चोरी हो गई है फिर मैने स्कूल पहूँचकर देखा तो मेरे स्कूल के एक कमरे का ताला तोङकर उसमे से आठ बिजली की बैटरी, कम्पयूटर लैब का ताला तोङकर उसमे से 15 Dry Battery व एक Projecter चोरी हुआ मिला जो Govt Girls Primary School शामङी के इन्चार्ज राजेश ने भी बतलाया कि मेरे स्कूल से भी कोई नाम पता ना मालुम चोर एक सिलेण्डर व एक बर्तनो की पेटी कमरे का ताला तोङकर चोरी करके ले गया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना सदर गोहाना अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही सुमित ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी गुरमीत पुत्र रमेश निवासी लाखन माजरा जिला रोहतक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।