जीएसटी की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (OTS) योजना–2025 की समीक्षा हेतू गोहाना टैक्स बार एसोसिएशन ने करी मीटिंग
गोहाना, 16 अप्रैल : गोहाना टैक्स बार एसोसिएशन की एक बैठक 16 अप्रैल, 2025 को श्री दिनेश तनेजा की अध्यक्षता में तथा जीएसटी अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में वैट और जीएसटी से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा शुरू की गई वन टाइम सेटलमेंट (OTS) योजना – 2025 पर विशेष रूप से जोर दिया गया।
OTS योजना–2025 का उद्देश्य छोटे दुकानदारों, व्यापारियों और उद्यमियों को उनके बकाया टैक्स दायित्वों से राहत प्रदान करना है। यह योजना करदाताओं को अपने लंबित बकाया का निपटान करने और एक नई शुरुआत करने का अवसर प्रदान करती है।
योजना के महत्व पर बोलते हुए यह कहा गया: “एक सरल और पारदर्शी कर प्रणाली आर्थिक विकास को बढ़ावा देती है। वन टाइम सेटलमेंट स्कीम – 2025 इसी दिशा में एक कदम है, जो करदाताओं को पुराने वित्तीय बोझ से छुटकारा दिलाने में मदद करेगी।”
योजना की मुख्य विशेषताएं:
₹10 लाख तक की देनदारी पर: ₹1 लाख तक की छूट दी जाएगी और शेष राशि का 40% भुगतान करना होगा।
₹10 लाख से ₹10 करोड़ के बीच की देनदारी पर: कुल बकाया राशि का 50% भुगतान अनिवार्य होगा।
₹10 करोड़ से अधिक की देनदारी पर: आकलित राशि का 100% भुगतान आवश्यक होगा।
₹10 लाख से अधिक की देनदारी वाले करदाता भुगतान दो किस्तों में कर सकते हैं।
सभी मामलों में ब्याज और जुर्माने की पूर्ण माफी दी जाएगी। यह योजना शुरू होने की तारीख से छह महीने तक लागू रहेगी।
एडवोकेट नरेंद्र कुमार गुप्ता, सीए हिमांशु रंग, एडवोकेट प्रभात जैन, एडवोकेट नितिन गोयल, एडवोकेट सुनील मित्तल, सीए नवीन गर्ग, एडवोकेट अंकित गाखड़, एडवोकेट योगेश रहेजा, और एडवोकेट आशीष बंसल बैठक में उपस्थित रहे ।