AdministrationBreaking NewsCrimeGohanaपुलिस प्रशासनहरियाणा सरकार

प्रशासन ने लाठ गांव में पंचायती जमीन पर अवैध तरीके से उगाई गई फसल को किया जब्त : एसडीएम अजंलि श्रोत्रिय 

 

गोहाना, 16 अप्रैल। गोहाना की एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपत उपायुक्त महोदय के आदेशानुसार एक बहुत बडी कार्यवाही करते हुए गोहाना खण्ड के लाठ गावं की पचायती भूमि पर अवैध तरीके से कब्जाधारियों द्वारा फसल बोई गई थी, जिसको प्रशासन द्वारा पहले भी कब्जामुक्त करवाया गया था, लेकिन इस बार बोई गई फसल को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई फसल को बेचकर जो भी पैसे आएंगे उनको पंचायत मे जमा करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि काई भी व्यक्ति पंचायती भूमि पर कब्जा करने की कोशिश न करें, अन्यथा कब्जाधारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कब्जाधारियो ने लगभग 38 एकड भूमि पर अवैध तरीके से फसल उगाई हुई है, जिसमें से 15 एकड के आसपास भूमि कब्जा मुक्त करवा ली गयी है। उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही में 4 डयुटी मैजिस्ट्रेट व 200 पुलिस कर्मचारी व 50 महिला पुलिस कर्मी शामील थी और इसके साथ ही संबधित अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मोजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button