कुपोषण मुक्त गांव घोषित करने को लेकर मिजोरम की टीम ने किया सैदपुर, गुहणा व जसराना गांवों का दौरा, टीम द्वारा विकास निगरानी व पोषण ट्रैकर को लेकर की गई सभी दस्तावेजों की जांच
कुपोषण मुक्त होने पर केन्द्र सरकार द्वारा प्रत्येक गांवों को मिलेगी एक-एक लाख रूपये की ईनाम राशि
सोनीपत, 16 अप्रैल। महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमारी ने बताया कि बुधवार को मिजोरम राज्य से दो सदस्यों की टीम ने सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान के तहत पीयर रिव्यू को लेकर जिला का दौरा किया। इस टीम में महिला एवं बाल विकास विभाग मिजोरम के सर्कल अधिकारी लालहमक्लोनाविया व समाज कल्याण विभाग से जॉन लालमुआंकिमा राल्ते मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि इस टीम द्वारा जिला के तीन गांवों सैदपुर, गुहणा और जसराना का दौरा करते हुए विकास निगरानी से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच करने के साथ-साथ पोषण ट्रैकर पर दस्तावेजो की गहराई से जांच की गई। इसके अलावा माप में एसएनपी, ग्रोथ मॉनिटरिंग व बुनियादी ढांचे की जाँच पोषण ट्रैकर पर की गई जो सही पाई गई।
परियोजना अधिकारी ने बताया कि इन तीनों गांवों में कोई भी बच्चा कुपोषण से ग्रस्त नहीं है इसलिए इस टीम की जांच के बाद इन गांवों को कुपोषण मुक्त गांव घोषित किया जाएगा और उसके बाद इन पंचायतों को केन्द्र सरकार द्वारा एक-एक लाख का ईनाम प्रदान किया जाएगा।