प्रदीप सांगवान ने बरोदा हल्के से हजारों की संख्या में रैली में पहुँचने पर बरोदा हल्के का किया धन्यवाद
गोहाना,15 अप्रैल : भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य तथा बरोदा हलके के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान ने मंगलवार को कहा कि पी. एम. नरेंद्र मोदी का हरियाणा से खास और व्यक्तिगत लगाव है। वह मोदी की यमुनानगर रैली से लौटने के बाद शहर में गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के निकट स्थित अपने कार्यालय में गोहाना जिला भाजपा के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक के साथ पत्रकारों से बातचीत रहे थे।
प्रदीप सांगवान ने कहा कि प्रदेश को जितने तोहफे पी.एम. के तौर पर नरेंद्र मोदी ने दिए हैं, इतनी सौगात किसी भी दूसरे प्रधानमंत्री ने नहीं दी। जब-जब नरेंद्र मोदी राज्य में आते हैं, प्रदेश की झोली को उपहारों से लबालब भर जाते हैं। प्रदीप सांगवान ने यमुनानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में हलका बरोदा से हज़ारों की संख्या में पहुंचने पर हलका वासियों का धन्यवाद किया।
गोहाना जिला भाजपा के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने कहा कि अपने बलबूते पर स्पष्ट बहुमत हासिल कर प्रदेश में भी कमल खिलाने की व्यूहरचना उस समय तैयार हुई थी जब मोदी प्रदेश भाजपा के प्रभारी थे।
इस अवसर पर डॉ. राम मेहर राठी, जितेंद्र शर्मा, सूरत सिंह, महेंद्र चिड़ाना, इंद्रपाल, राजेश कुमार, पंकज शर्मा, राम निवास सांगवान, अशोक सैन, सोनिया सैन आदि भी मौजूद रहे।


