राज्य निर्वाचन आयोग ने खंड सोनीपत की मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन -जिला निर्वाचक अधिकारी (पं0) एवं उपमंडल अधिकारी (ना0) सोनीपतः सुभाष चंद्र
-18 अप्रैल तक करवा सकते हैं दावें व आपत्तियां दर्ज
सोनीपत, 15 अप्रैल। जिला निर्वाचक अधिकारी (पं0) एवं उपमंडल अधिकारी (ना0) सोनीपत सुभाष चंद्र ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना अनुसार खंड सोनीपत की ग्राम पंचायतों महिपुर, रतनगढ़, सांदल कलां निवादा, जुआं-1 एवं सलीमसर माजरा की विधानसभा मतदाता सूचियों का मिलान किया गया है। जिनका प्रारंभिक प्रकाशन जिला निर्वाचक अधिकारी कम उपमंडल अधिकारी (ना0) सोनीपत द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदाता को मतदाता सूचियों से संबंधित कोई दावा व आपत्ति है तो वह बीडीपीओ कार्यालय सोनीपत एव जिला निर्वाचक अधिकारी कम उपमंडल अधिकारी (ना0) कार्यालय में निशुल्क मतदाता सूची का अवलोकन कर सकता है और अपना दावा एवं आपत्ति 18 अप्रैल तक दर्ज करवा सकता सकता है। जिनका निपटान दिनांक 22 अप्रैल तक किया जाएगा। उसके उपरांत संबंधित 25 अप्रैल तक उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) सोनीपत के सम्मुख अपील कर सकता है। दिनांक 06 मई को सभी प्रकार के दावें एवं आपत्तियांें का निपटान करके दिनांक 13 मई को अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।


