Breaking Newsअंबाला
सोशल मीडिया पर छा गई ये अनोखी शादी और ये जोड़ी – ‘ 3.8 फुट का दूल्हा और 3.6 फुट की दुल्हन ‘ इसे कहते हैं रब ने मिला दी जोड़ी
अंबाला : हरियाणा के नितिन वर्मा और पंजाब की आरुषि की शादी 6 अप्रैल को अंबाला कैंट के एक मैरिज पैलेस में हुई और 13 अप्रैल को रिसेप्शन पार्टी में रिश्तेदारों संग डांस करते हुए इस खूबसूरत कपल की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई जिसमें दोनों तेरे संग यारा… गाने पर झूमते दिखाई दे रहे हैं। ये कपल अपनी अनोखी हाइट के साथ-साथ इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि दूल्हे ने बिना दहेज के शादी की है।