मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
गोहाना, 15 अप्रैल : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नवीन पुत्र जयपाल निवासी कासंण्डा जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 13 अप्रैल 2025 को सतपाल सिंह निवासी सैक्टर- 7 गोहाना ने थाना शहर गोहाना मे शिकायत दी कि दिनांक 8 अप्रैल 2025 को मेरी मोटर साईकिल बस स्टैण्ड के सामने इंडिया मेडिकल स्टोर पर खड़ी की थी जो नही मिली। मेरी मोटरसाईकिल को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही अनूप ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त आरोपी नवीन पुत्र जयपाल निवासी कांसण्डा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद कर ली गई हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।



