प्रदीप सांगवान, प्रभारी किरण कलकल के साथ “चलो गांव, चलो बस्ती” के तहत पहुँचे आंवली एवं गुमाना गाँवों में
गोहाना, 13 अप्रैल : रविवार को भाजपा से बरोदा हलका के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान ने जिला गोहाना की प्रभारी डॉ.किरण कलकल के साथ चलो गांव,चलो बस्ती का कार्यक्रम बरोदा हलके के गांव आंवली एवं गुमाना में किया।
अपने संबोधन में किरण कलकल ने ग्रामीणों से रुबरु होते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही है। अंत्योदय के तहत अंतिम व्यक्ति तक सरकार की लाभकारी परियोजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। प्रदीप सांगवान ने बैसाखी के पर्व की शुभकामनाएं दी और संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को यमुनानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली का ग्रामीणों को निमंत्रण दिया। प्रदीप ने आगे कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर राष्ट्र का गौरव थे।
इस मौके पर उनके साथ डॉ. राममेहर राठी, सूरत सिंह, जितेन्द्र शर्मा, राजेश शर्मा, इंद्रपाल, मन्नू, रीना शर्मा, विकास जसराना, सत्यवान आर्य, सोनिया सैन, राजेश, मंगलीराम, राजबीर आदि मौजूद रहे ।


