Breaking NewsPoliticsReligionSocialSonipat

विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने गांव पुरखास में किया गुरू भागमल आराधना भवन का उद्घाटन

समाज की तरक्की के लिए सामूहिक शक्ति व लक्ष्य का होना जरूरी-अध्यक्ष हरविंदर कल्याण

सामूहिक कार्यक्रम से समाज में बढ़ता है आपसी भाईचारा और प्यार-प्रेम

सोनीपत, 13 अप्रैल। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने रविवार को गांव पुरखास पहुंचकर गुरू भागमल जी की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ-साथ गुरू भागमल आराधना भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने संतजनों का आशीर्वाद लेते हुए उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की तरक्की के लिए सामूहिक शक्ति और लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है, जिसके लिए अच्छे वातावरण की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि अच्छा वातावरण और खुशहाली तभी संभव है जब हम परमात्मा को मानते हुए अपने महापुरूषों के बताए रास्ते और उनके विचारों के साथ अच्छे लक्ष्य के लिए सामूहिक रूप से आगे बढ़ेंगे।

विधाननसभा अध्यक्ष ने गुरू भगवन श्री शिवेन्द्र मुनि जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो यह सामूहिक कार्यक्रम करवाया है इससे हम सबको एक होने का मौका मिला। ऐसे सामूहिक कार्यक्रमों से समाज में आपसी भाईचारा और प्यार-प्रेम बढ़ता है और वर्तमान समय में सामाजिक और सांझली सोच को मजबूत करने सबसे ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें अपने बुजुर्गों के बीच में अवश्य बैठना चाहिए क्योंकि उनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। पुराने समय में हमारे बुजुर्ग बड़े-बड़े मसलों को 10 मिनट में हर कर देते थे क्योंकि उनमें आपसी भाईचारा और प्यार-प्रेम होता था उनकी सोच सांजली और एक दूसरे को बसाने वाली होती थी।

उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को महापुरूषों के विचारो से जुडक़र ईमानदारी के साथ मेहनत करने का स्वभाव बनाने की जरूरत है, क्योंकि जिस भी व्यक्ति ने तरक्की की है वो मेहनत के बल पर की है बिना मेहनत और तपस्या के कोई भी व्यक्ति जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उन्होंने कहा कि मुझे तो बचपन से ही महापुरूषों का आशीर्वाद प्राप्त होने का सौभाग्य मिला है क्योंकि मेरा गांव कुटैल है और वो तपो भूमि है जहां बहुत बड़े संत संतोष गिरी जी महाराज ने तप किया था। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा सरकार भी महापुरूषा के दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ते हुए गरीब कल्याण व उनके उत्थान के लिए कार्य कर रही है। समारोह के दौरान आयोजित भण्डारे में विधानसभा अध्यक्ष ने प्रसाद भी ग्रहण किया।

कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र कादियान ने कहा कि समाज को अपने उत्थान और विकास के लिए अध्यात्म के रास्ते पर आगे बढऩा चाहिए। क्योंकि अध्यात्म ही वो शक्ति है जो समाज को एक सूत्र में बांधकर रखती है और हमारे अंदर प्रेम भाव और भाईचारे की भावना को जन्म देती है। उन्होंने कहा कि आज सभी लोग यहां से संकल्प लेकर जाएं कि वे समाज को आगे बढऩे के लिए मिलकर कार्य करेंगे। इस दौरान नगर निगम मेयर राजीव जैन ने कहा कि आज जो यहां कार्यक्रम आयोजित हुआ है ऐसे आयोजनों में हमें सतों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त होता है कि हमें किस प्रकार अपने जीवन में आगे बढऩा चाहिए। हमारे संतजन हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत होते हैं कि हम उनके बताए रास्ते पर आपसी भाईचारे के साथ आगे बढ़े, जिससे समाज व देश का विकास हो सके।

इस मौके पर गुरू भगवन श्री शिवेन्द्र मुनि जी, हितेश मुनि मनोज कुमार जैन, गौतम कुमार जैन, बसंत जैन, अनिल जैन, भाजपा वरिष्ठï नेता आजाद सिंह नेहरा, रविन्द्र दिलावर, एसडीएम प्रवेश कादियान, गांव के सरपंच सुनील, राजेश प्रधान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button