जनता महादलित संघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे सहकारिता मंत्री
बाबा साहब की जयंती पर प्रधानमंत्री का हो रहा है हरियाणा में शुभ आगमन : डॉ अरविंद शर्मा
कैबिनेट मंत्री ने रक्तदाताओं का बढ़ाया हौंसला
गोहाना, 13 अप्रैल। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुभ आगमन हरियाणा में हो रहा है। हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं के साथ हरियाणा अब विकास की नान स्टॉप रफ्तार भर रहा है। उन्होंने कहा कि हिसार और यमुनानगर में हजारों की संख्या में प्रदेशवासी उमड़ेंगे।
रविवार को डॉ भीम राव अम्बेडकर चौक ( फव्वारा चौक ) पर जनता महादलित संघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा से बहुत स्नेह, प्रेम रहा है। इस बार उनका आगमन बाबा साहब की जयंती के अवसर पर हिसार और यमुनानगर में हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा बाबा साहब का सम्मान किया है। उनके जन्म स्थान महु में स्मारक निर्माण से लेकर देश मे उनके विचार और विश्वास को आगे बढाते हुए निरन्तर गरीब उत्थान की दिशा में काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार की तरह हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बाबा साहब की विचारधारा को आत्मसात कर रहे हैं। समाज में हर पात्र और जरूरतमंद को मुख्यधारा में लाने व उसको आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए हो रहे कामों की बदौलत आज प्रदेश में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी किसी भी वर्ग के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ते, इससे जनता में, विशेषकर गरीबों में भाजपा व सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से समाज मे जागरूकता आती है। हमें युवा पीढ़ी को प्रेरित करना चाहिए कि वो नियमित तौर पर रक्तदान करे, ताकि किसी भी जरूरतमंद की जान खून की कमी के चलते न जाए। रेड क्रॉस दिल्ली की टीम ने रक्त संकलन किया।
बॉक्स
मोदी ने जो काम शुरू किया, उसको पूरा किया
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस परियोजना की आधारशिला रखी है, उसे पाबंद समय में पूरा करके जनता को समर्पित भी किया है। पत्रकारों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा बारिश को लेकर इंतजाम की कमी पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि बारिश परमात्मा के आधीन है। इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सभी खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि समय पर फसल की खरीद करके उसका पाबंद समय मे उठान सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बिशम्भर वाल्मीकि, राजकुमार वाल्मीकि, सन्दीप तुसामड, सुरेन्द्र विश्वास, भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र मुदगिल व प्रवीण खुराना, डॉ बिजेन्द्र खिच्ची, पार्षद मुकेश देवगन, पार्षद जगदीश राय, पार्षद विनोद कुमार, कृष्ण बड़ौता, बंसीलाल, सुमित कक्कड़, रीना शर्मा, राजेश खुंडिया, रमेश देहराज, अनिल चावला, रामू वाल्मीकि, मोहित वाल्मीकि, सुरेश लाठ, सुनील जिन्दराण, सरिता देवी, बाला देवी आदि उपस्थित रहे।