हिसार में मीडिया संगठनों ने मीडिया कोर्डिनेटर को ज्ञापन सौंपकर रखी मांगे
हरियाणा सरकार मीडिया कर्मियों के हितों के प्रति पूर्णत: सजग : अशोक छाबड़ा
अशोक छाबड़ा ने दिया ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर हल करवाने का आश्वासन
हिसार हवाई अड्डे के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने का अशोक छाबड़ा ने दिया निमंत्रण
हिसार, 13 अप्रैल। हरियाणा सरकार मीडिया कर्मियों के हितों के प्रति पूर्णत: सजग है और उनके हित में अनेक कदम उठाए हैं। भविष्य में भी मीडिया कर्मियों की मांगों व समस्याओं को दूर करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। यह बात मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मीडिया कोर्डिनेटर अशोक छाबड़ा ने रविवार को हिसार में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कही। इस अवसर मीडिया से जुड़े अलग-अलग संगठनों ने उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अपनी-अपनी मांगे व समस्याएं रखी। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों व समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर उनका समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने मीडिया कर्मियों को हिसार हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण दिया और कहा कि यह न केवल हिसार, बल्कि हरियाणा के लिए गौरव का पल होगा, जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हिसार एयरपोर्ट जनता को समर्पित करेंगे और अयोध्या जाने वाली फ्लाइट को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे अपने काम के साथ—साथ इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें ताकि सदैव स्मरण रहे। इससे पहले प्रेस क्लब हिसार की ओर से प्रधान सुरेन्द्र दलाल व अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांगे रखी। ज्ञापन में मीडिया सेंटर हिसार के लिए अतिरिक्त स्थान उपलब्ध करवाने की मांग रखी गई। एक अन्य ज्ञापन में प्रेस क्लब हिसार के सदस्यों के लिए हिसार नए हवाई अड्डे से अयोध्या के विशेष दौरे का अनुरोध किया गया। इसी तरह नेशनल प्रेस क्लब की ओर से भी प्रधान महेश मेहता व अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में वर्ष 2025 के लिए प्रेस मान्यता नवीनीकरण के लिए प्रक्रिया को सरल बनाने सहित अन्य मांगे रखी गई। आदमपुर प्रेस क्लब प्रधान विनोद खन्ना एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रेस मान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग रखी गई।
ज्ञात रहे कि इससे पहले हिसार प्रेस क्लब की ओर से भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे गए हैं। प्रधान राज पराशर एवं संरक्षक देवेन्द्र उप्पल की ओर से भेजे गए हिसार प्रेस क्लब के लिए हिसार में जमीन उपलब्ध करवाने पत्रकारों को कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान करने, पैंशन की शर्तें पूरी करने वाले पत्रकारों के प्रति परिवार में कम से कम दो मान्यता प्राप्त पत्रकारों की पैंशन स्वीकृत करने तथा मासिक पैंशन में उचित वृद्धि करने की मांग रखी गई है।