गांव जुआं में श्री हनुमान जन्मोत्सव में पहुंचे कैबिनेट मंत्री, : बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण
वीरता, भक्ति, सेवा भाव के प्रतीक हैं भगवान हनुमान : डॉ अरविंद शर्मा
गोहाना, 12 अप्रैल। सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान हनुमान वीरता, भक्ति व सेवा भावना के प्रतीक हैं। उन्होंने समाज को हमेशा मजबूत करने वाला विचार दिया है, जिसे वर्तमान दौर में आत्मसात करने की बड़ी जरूरत है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया वो युवा पीढ़ी को धर्म से जोड़ें, ताकि प्रतिस्पर्धात्मक दौर में उन्हें आत्मबल प्राप्त हो।
शनिवार शाम को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा गोहाना विधानसभा के गांव जुआं में भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं सरपंच विनोद कुमार व धर्मसिंह द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कृष्ण कथा में शिरकत करने पहुंचे। कार्यक्रम में उमडे श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान हनुमान आमजन के जीवन में सभी बाधाएं दूर करने वाले हैं। उन्होंने हमेशा अपने भक्तों के कष्टों को दूर करतर हुए उन्हें बल, बुद्धि व विवेक प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को भगवान हनुमान से भक्ति भावना व सेवा भावना सीखनी चाहिए। वर्तमान दौर में अभिभावकों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वो युवा पीढ़ी को धार्मिक विचार से जोड़ें, ताकि युवा समाज को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे सकें।
बॉक्स
कैबिनेट मंत्री ने किया बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गांव जुआं के अम्बेडकर चौक पर स्थापित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि आज सरकार बाबा साहब के विचार को आगे बढ़ाते हुए गरीब कल्याण को अंत्योदय भावना से आगे बढ़ा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी बाबा साहब के विचार पर बड़ी परियोजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिसार में महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण व यमुनानगर में दीनबंधु चौधरी छोटूराम थर्मल प्लांट की 800 मेगावाट यूनिट की आधारशिला रखेंगे।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष व सरपंच विनोद कुमार, सरपंच सुरेन्द्र, इंद्र सिंह पांचाल, रमेश प्रधान, नरेश, अनिल, सुभाष, प्रकाश, रोशन मोहाना, नरेश बाबा, रमेश मास्टर आदि उपस्थित रहे।