प्रदीप सांगवान हलका बरोदा के गांव चिड़ाना, जवाहरा में “चलो गांव चलो बस्ती “प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों से हुए रुबरु
गोहाना, 11 अप्रैल : शुक्रवार को भाजपा के बरोदा हलका से पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान हलका बरोदा के गांव चिड़ाना,जवाहरा में “चलो गांव चलो बस्ती “प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों से रुबरु हुए। प्रदीप सांगवान ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया है। प्रधानमंत्री ने 370 और 15 ए को खत्म करके नया कीर्तिमान रचा है। प्रदेश की नायब सरकार नायाब काम कर रही है। प्रदेश का हर वर्ग मुख्यमंत्री से खुश है। प्रदीप ने 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर यमुनानगर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री की रैली का भी निमंत्रण दिया। इस मौके पर उनके साथ महेंद्र चिड़ाना, डॉ. राममेहर राठी, जितेन्द्र शर्मा, सूरत सिंह, सरपंच इंद्रपाल, टिंकू सरपंच, जस्सा प्रधान, पंकज शर्मा, भरथ सिंह रोड़, सोनु मलिक आदि उपस्थित थे।


