जे एल एन स्कूल गोहाना में बैसाखी पर्व और अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में गणित ओलंपियाड में स्वर्ण पदक विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित
गोहाना, 11 अप्रैल : आज जवाहर लाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोहाना में बैसाखी पर्व और अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम पर गणित ओलंपियाड के कक्षा छठी से बारहवीं स्वर्ण पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों की 106 वीं बरसी पर उन्हें याद किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा तथा एम डी सुनील शर्मा द्वारा तथा संयोजन उप प्राचार्य सूरत शर्मा द्वारा किया गया । मंच संचालन सोमवीर मालिक द्वारा किया गया ।
गणित ओलंपियाड में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले कक्षा छठी से बारहवीं के विद्यार्थियों में दक्ष, आर्यन, मयंक, तनिष्का शर्मा, स्नेहा, शुभम्, नितिन, प्रवीन को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया ।
प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा ने जलियांवाला बाग की घटना के दौरान शहीद हुए थे, मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे, उनका त्याग आने वाले वर्षों में भी देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा । एम डी सुनील शर्मा ने अंबेडकर जी के विचारों को विद्यार्थियों के साथ सांझा करते हुए कहा कि शिक्षा एक आंदोलन है। अगर शिक्षा उपर्युक्त लक्ष्यों को पूरा नहीं करती तो वह निरर्थक है। शिक्षा आदमी को योग्य न बनाए, समानता और नैतिकता न सिखाए, वह सच्ची शिक्षा नहीं है, सच्ची शिक्षा तो समाज में मानवता की रक्षा करती है, आजीविका का सहारा बनती है। आदमी को ज्ञान और समानता का पाठ पढाती है। सच्ची शिक्षा समाज में जीवन का सृजन करती है। शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है और किसी को भी इस अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है।



