AdministrationBreaking NewsBusinessPoliticsगुरुग्रामबीजेपी

गुरुग्राम में एक हजार एकड़ में विकसित की जा रही ग्लोबल सिटी विकास परियोजना,मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर विकसित होने वाली ग्लोबल सिटी की साइट पर निवेशकों के साथ की बैठक

हरियाणा के विकास में मील का पत्थर साबित होगी ग्लोबल सिटी – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 

नई दिल्ली 11 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी विकसित की जाएगी। यह परियोजना हरियाणा के विकास में एक और मील का पत्थर साबित होगी।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी की साइट पर निवेशकों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक श्रीमती बिमला चौधरी, श्री तेजपाल तंवर व श्री मुकेश शर्मा भी मौजूद रहें।

रोजगार के पांच लाख से अधिक अवसर होंगे सृजित

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि एक लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश के साथ यह परियोजना लगभग 16 लाख लोगों के जीवन को प्रभावित करेगी। परियोजना के विकसित होने पर करीब पांच लाख रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा। एक हजार एकड़ पर विकसित की जा रही इस परियोजना में मिक्स यूज लैंड का प्रावधान किया गया है, जिसमें रिहायशी, व्यावसायिक, हॉस्पिटेलिटी व शैक्षणिक संस्थानों आदि के लिए भी विशेष स्थान रहेगा।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से विकसित की जा रही इस परियोजना का पहला चरण अगले साल के अंत तक निर्धारित टाइम लाइन अनुसार पूरा कर लिया जाएगा। परियोजना के पहले चरण में 587 एकड़ के क्षेत्रफल पर 940 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

आधुनिक शहरों की तर्ज पर मिलेंगी सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सिटी में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 18 एकड़ में 350 मिलियन लीटर क्षमता का मास बैलेसिंग रिजर्वायर बनाया जाएगा, जोकि जल भंडारण के रूप में कार्य करेगा और इस सिटी की सुंदरता बढ़ाने के साथ साथ ग्लोबल सिटी के लिए सात दिनों का जल बैकअप भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल सिटी में 10.7 किमी यूटिलिटी टनल होगी, जिसमें वाटर पाइपलाइन, इलैक्ट्रिक केबल, अग्निशमन सेवाएँ, लाइटिंग सिस्टम, वेंटिलेशन सिस्टम, फायर डिटैक्शन, अर्थिंग सिस्टम आदि का प्रावधान होगा।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

आधुनिकता के साथ हरियाली पर भी रहेगा विशेष फोकस

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत पूरी परियोजना में ग्रीन एरिया का भी विशेष ध्यान रखा गया है। ग्लोबल सिटी का तापमान गुरुग्राम शहर से कम रहे, इसके लिए ग्लोबल सिटी में लगभग 125 एकड़ पर ग्रीन जोन प्रस्तावित है। उन्होंने ग्लोबल सिटी की कनेक्टिविटी की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्लोबल सिटी की दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 30 मिनट, रेलवे स्टेशन/आई.सी.डी. से 20 मिनट, हेलीपोर्ट और मल्टीमॉडल ट्रांजिट हब से मात्र 10 मिनट की दूरी रहगी। वहीं एनपीआर, एसपीआर, सीपीआर सहित राष्ट्रीय राजमार्ग 48 सड़क से इसकी कनेक्टिविटी रहेगी।

मुख्यमंत्री के समक्ष निवेशकों ने दिखाई ग्लोबल सिटी में रूचि

मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट को लेकर 14 बड़े निजी समूहों नामत: मैक्रोटेक (लोढ़ा), डीएलएफ, अडानी, आरएमजेड, एलएंडटी रियल्टी, सिग्नेचर, एल्डेको, हीरो रियल्टी, यूनिटी, बेस्टेक, प्रेस्टिज कंस्ट्रक्शन, जेएलएल, सीबीआरई तथा एएसएफ से सुझाव भी लिए। मुख्यमंत्री के समक्ष ग्रुप्स के प्रतिनिधियों ने ग्लोबल सिटी को लेकर अपनी रूचि जाहिर की। मुख्यमंत्री ने बैठक में मिले सुझावों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए।

बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव श्री डी. सुरेश तथा चीफ कोऑर्डिनेटर श्री सुनील शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से ग्लोबल सिटी के विभिन्न पहलुओं के बारे में अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी और ग्लोबल सिटी की साइट का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्टजनों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button