गोहाना पुलिस ने युवक की डंडो व लोहे की रॉड से चोटे मारकर हत्या करने की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया जायेगा पेश
गोहाना, 10 अप्रैल : क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम नें युवक की डंडो व लोहे की रॉड से चोटे मारकर हत्या करने की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पवन उर्फ धौला पुत्र समुन्द्र निवासी कांसड़ी , ब्रह्मदेव उर्फ बाबी पुत्र अत्तरसिंह व विजय पुत्र जयभगवान दोनों निवासी गामड़ी जिला सोनीपत के रहने वाले हैं।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गत 09 अप्रैल 2025 को रामभज पुत्र दीपचन्द निवासी कासण्डी जिला सोनीपत नें थाना सदर गोहाना में शिकायत दी कि मेरे लड़के संदीप से पवन उर्फ धोला पुत्र समुन्द्र निवासी कासण्डी ने करीब 5-6 महीने पहले 35000 रूपये उधार लिए थे, जिसमें से 5000 रूपये पवन द्वारा वापिस देने बकाया थे। पवन काफी दिन से आजकल-आजकल देने की कह रहा था। संदीप ने मुझे कई बार बताया था कि पवन मुझे पैसे मांगने पर हाथ-पैर तोड़ने व जान से मारने की धमकी दे रहा है। दिनांक 08-04-2025 को मेरा लड़का संदीप शाम तकरीबन 6:30 के करीब N.V. Fitness Qub बजाना रोड़, खानपुर में Exercise करने के लिए गया था। समय तकरीबन 9:00 बजे मेरे पास एक व्यक्ति ने फोन करके बतलाया कि आपके लड़के संदीप को Cold Store के पास चोट लगी हुई है। मैं इसे PGI खानपुर ले कर जा रहा हूँ जो मेरा लड़का संजीत और मोहित PGI खानपुर गये तो मेरे लड़के संदीप ने संजीत व मोहित को बताया कि जब मैं Gym से Scooty पर घर आ रहा था तो cold Store के पास, पवन उर्फ धोला व प्रवीन उर्फ छोटा पुत्र समुन्द्र निवासी कासण्डी व अन्य व्यक्तियों ने मेरी Scooty के आगे अपनी मोटरसाईकिल से मेरा रास्ता रोककर अपने हाथों में लिए हुए डंडो व लोहे की रॉड से मुझे जान से मारने की नियत से चोटे मारी है। ईलाज के दौरान PGI खानपुर के डॉक्टर ने मेरे लड़के संदीप को PGI रोहतक भेज दिया। मेरे लड़के मोहित और संजीत, संदीप को घायल अवस्था में PGI रोहतक लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टर ने चैक करके बताया कि संदीप की मौत हो चुकी है। मेरे लड़के संदीप की पवन उर्फ धोला व प्रवीन उर्फ छोटा व अन्य लड़कों ने जान से मारने की नियत से चोटें मारकर हत्या की है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
क्राईम यूनिट गोहाना के इन्चार्ज निरीक्षक अंकित कुमार के नेतृत्त्व में पुलिस टीम ने आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त तीन आरोपियों पवन उर्फ धौला पुत्र समुन्द्र निवासी कांसड़ी, ब्रह्मदेव उर्फ बाबी पुत्र अत्तरसिंह व विजय पुत्र जयभगवान दोनों निवासी गामड़ी जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जायेगा।