एसजीटी विवि में जुटेंगे देश के ढाई हजार से अधिक डेंटल एक्सपर्ट्स
27वां इंडियन प्रॉस्थोडॉन्टिक सोसाइटी पोस्ट ग्रेजुएट कन्वेंशन 11 से 13 अप्रैल तक
गुरुग्राम। स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और अकादमिक उत्कृष्टता के लिए समर्पित एसजीटी यूनिवर्सिटी आगामी 11 से 13 अप्रैल तक 27वें इंडियन प्रॉस्थोडॉन्टिक सोसाइटी (आईपीएस) पोस्ट ग्रेजुएट कन्वेंशन की मेजबानी करने जा रही है।
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह इस विराट व भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. भूपेंद्र यादव ने बताया कि यह आयोजन प्रॉस्थोडॉन्टिक्स क्षेत्र के देशभर के अग्रणी विशेषज्ञों और विद्यार्थियों को एक मंच पर लाएगा।
इसमें देश के कोने-कोने से 2,500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होकर अपनी विशेषज्ञता से चिकित्सा विज्ञान जगत को और समृद्ध करेंगे।
यह कार्यक्रम प्रॉस्थोडॉन्टिक्स के क्षेत्र में देश के सबसे बड़े पोस्ट ग्रेजुएट सम्मेलन में से एक होगा।
• सम्मेलन की प्रमुख विशेषताएं:
• 61 प्री-कन्वेंशन कोर्स, जिनमें लगभग 200 प्रतिष्ठित मेंटर्स और को-मेंटर्स प्रतिभागियों को आधुनिक प्रॉस्थोडॉन्टिक तकनीकों एवं टूल्स का प्रायोगिक और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेंगे।
• 30 की-नोट स्पीकर्स, जिनमें देश और विदेश के जाने-माने विशेषज्ञ शामिल होंगे जो इस क्षेत्र के नवीनतम विकास और भविष्य की दिशा पर अपने विचार साझा करेंगे।
• विज्ञान आधारित समृद्ध कार्यक्रम जिसमें होंगे 400 छात्र पेपर प्रेजेंटेशन, 350 पोस्टर प्रेजेंटेशन, और 200 टेबल क्लीनिक, जो उभरते हुए प्रॉस्थोडॉन्टिस्ट्स की अकादमिक और नैदानिक प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे।
डॉ. भूपेंद्र यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के अलावा इंडियन प्रॉस्थोडॉन्टिक सोसाइटी का शीर्ष नेतृत्व और एसजीटी यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
बेहतरीन योजना और उत्साही भागीदारी के साथ, यह आयोजन भारत में डेंटल शिक्षा के इतिहास में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है।